TRENDING TAGS :
विश्व योग दिवस पर पीएम मोदी का 'मिनट टू मिनट' प्रोग्राम
लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को 3 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर आने के बाद पीएम चौपर से पहुंचेंगे सीडीआरआई। यहाँ नए भवन का लोकार्पण करेंगे और करेंगे नई प्रयोगशाला का भ्रमण। सीडीआरआई में कुल 40 मिनट का होगा पीएम का कार्यक्रम।
सीडीआरआई से अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी बाई रोड पहुंचेंगे पीएम
एकेटीयू में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम उसके बाद 400 केवी लखनऊ - कानपुर डीसी ट्रांसमिशन लाइन का पीएम करेंगे लोकार्पण। एकेटीयू में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को वितरित करेंगे आवास का आबंटन पत्र। कुल 50 मिनट एकेटीयू में प्रधानमंत्री का होगा कार्यक्रम। एकेटीयू से पांच कालिदास मार्ग सीएम के सरकारी आवास जायेंगे पीएम मोदी। सीएम आवास में ही करेंगे रात्रि भोज। राज्यभवन में करेंगे पीएम रात्रि विश्राम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ में 21 जून का कार्यक्रम
21 जून को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे पीएम। 7 बजकर 50 मिनट तक पीएम 51 हजार लोगों के साथ करेंगे योग। सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए लखनऊ से रवाना होंगे पीएम मोदी।
पीएम की सुरक्षा व्यावस्था के प्रभारी रहेंगे एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद
पीएम की सुरक्षा करेंगे पुलिस महानिदेशालय के अतिरिक्त पुलिस बल जिसमे होंगे 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई , 295 हेड कांस्टेबल, 37 सौ कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 157 एसआई ट्रैफिक, 123 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक, 10 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, 25 कम्पनी पीएसी इसके साथ ही एटीएस की 2 टीम करेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यावस्था की निगरानी।
रमाबाई मैदान की निगरानी के लिए लगेंगे 400 सीसीटीवी कैमरे। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी। यातायात और पार्किंग के भी होंगे व्यापक इंतजाम।
21 जून को बारिश की संभावना को देखते हुए छातों और रेनप्रूफ अपैरल का भी किया जायेगा इंतजाम। नो फ्लाइंग जोन में रहेगा कार्यक्रम स्थल
Next Story