×

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बीच शिक्षामित्रों ने उड़ाई प्रशासन की नींद

Gagan D Mishra
Published on: 22 Sept 2017 6:17 AM IST
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बीच शिक्षामित्रों ने उड़ाई प्रशासन की नींद
X

लखनऊ: आज 22 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है लेकिन इसी बीच शिक्षामित्रों के वहां पहुँचने की चेतावनी ने प्रशासन की बैचनी बढ़ा दी है। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षा मित्रों को उसी जिलें में रोकें।

आईबी को पीएम के 22 और 23 सितंबर को वाराणसी दौरे के दौरान करीब एक लाख शिक्षामित्रों के वहां पहुंचने की जानकारी मिली है। इसके बाद हर स्तर पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी एडीजी कानून व्यवस्था ने पुलिस कप्तानों को दी है।

आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीना ने बताया कि सभी जिलों के कप्तानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वाराणसी के एसएसपी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story