PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी बोले- काशी का सम्मान नई ऊंचाई छू रहा,...'यहां की गली-गली में संगीत'

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम योगी, कई क्रिकेट सितारे और बीसीसीआई अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे।

Jugul Kishor
Published on: 23 Sep 2023 12:15 PM GMT (Updated on: 23 Sep 2023 2:20 PM GMT)
PM Modi Varanasi Visit Live
X

PM Modi Varanasi Visit Live 

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम योगी सहित कई क्रिकेट सितारे और बीसीसीआई अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। साथ ही, पीएम मोदी ने 1,115 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'। इसके बाद पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 5000 महिलाओं को संबोधित किया। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, कामकाजी के अलावा पार्टी के अलग-अलग संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी शामिल हुई। फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।


Live Updates

  • 23 Sep 2023 1:14 PM GMT

    प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना

    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। शहर के रास्तों में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध हैं। सीएम योगी भी पीएम मोदी के साथ-साथ हैं।

  • 23 Sep 2023 1:13 PM GMT

    PM मोदी ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया

    'काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव' के समापन समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावविभोर नजर आए। वो हर प्रस्तुति पर ताली बजाते रहे। अंत में पीएम मोदी मंच पर पहुंचे और सभी कलाकारों से हाथ मिलाया। उनके साथ फोटो सेशन भी हुआ।  

  • 23 Sep 2023 12:20 PM GMT

    'इन उपलब्धियों के लिए सभी को बधाई'- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि, 'आज ही मैंने बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। आज मुझे यहां यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। मैं इन सभी उपलब्धियों के लिए काशी वासियों और यूपी के लोगों तथा श्रमिकों को बधाई देता हूं।'

  • 23 Sep 2023 12:17 PM GMT

    पीएम मोदी बोले- काशी की गली-गली में संगीत

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'काशी और संस्कृति को अलग कह नहीं सकते। काशी की गली-गली में संगीत है। बनारस में कई घराने हैं। यहां संगीत की समृद्ध विरासत रही है। उन्होंने राम लीला, नाग नत्थैया मेला, देव दीपावली और संकट मोचन संगीत समारोह का भी जिक्र किया। संगीत का बखान करते हुए कहा, कि काशी में तबला है तो सितार भी है। शहनाई है तो मृदंग भी और वीणा भी है। पीएम मोदी बोले, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तरह 'काशी सांसद खेल महोत्सव' हो रहा है। आने वाले दिनों में 'काशी सांसद ज्ञान महोत्सव' का भी आयोजन होगा। पीएम मोदी ने साथ ही कहा, काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। 

  • 23 Sep 2023 12:09 PM GMT

    PM मोदी ने की 'मन की बात'

    PM मोदी ने की 'मन की बात' 

    पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां मन की बात की। बोले, '2014 में जब मैं यहां आया था, तब मैंने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है। पीएम बोले, बनारस के लोगों के प्रयास से ये सब हो पाया। पीएम ने 'काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव' का जिक्र कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, इस महोत्सव से पता चला कि 'मेरी काशी' और आसपास के जिले में कितनी प्रतिभा है। उम्मीद जाहिर की, कि आने वाले दिनों में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव एक ऊंचाई पर पहुंचेगा।'

  • 23 Sep 2023 12:04 PM GMT

    PM मोदी- महादेव के आशीर्वाद से G-20 समिट सफल रहा

    PM मोदी- महादेव के आशीर्वाद से G-20 समिट सफल रहा

    प्रधानमंत्री मोदी ने यहां संबोधन में कहा, 'G-20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा। लेकिन, उसमें काशी की सेवा विशेष रही। उन्होंने कहा, G20 के लिए जो भी मेहमान काशी आए, वे इसे अपनी यादों में साथ लेकर गए। मैं मानता हूं कि G-20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है। महादेव की कृपा से काशी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है।'

  • 23 Sep 2023 12:01 PM GMT

    PM मोदी ने विजेताओं को सम्मानित किया

    PM मोदी ने विजेताओं को सम्मानित किया 

    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Center) में 'काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव' के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया।

  • 23 Sep 2023 11:59 AM GMT

    क्या है अटल आवासीय विद्यालय?

    क्या है अटल आवासीय विद्यालय?

    पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें बराबर-बराबर यानी 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के रजिस्टर्ड श्रमिकों के बालक-बालिकाओं तथा कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है। बीते 10 सितंबर से विद्यालय का सत्र शुरू हो गया है।

  • 23 Sep 2023 11:55 AM GMT

    PM मोदी ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का किया लोकार्पण

    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'सांसद सांस्कृतिक महोत्सव' के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने करसड़ा सहित उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। बता दें, अटल आवासीय विद्यालय 1115 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुआ है। करसड़ा में 66.54 करोड़ की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में फैला है। इसमें हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं हैं।

  • 23 Sep 2023 11:14 AM GMT

    सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता और छात्रों के बीच PM

    प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल आवासीय विद्यालय के छात्रों और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से ही पीएम मोदी ने प्रदेश के सभी 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story