×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी और सीएम योगी 23 को रखेंगे जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला

केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि करीब पांच हजार हेक्टेयर में बनने वाला जेवर हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बतौर जेवर एयरपोर्ट को अन्य राज्यों व शहरों से जोड़ने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 2 Feb 2019 5:31 PM IST
पीएम मोदी और सीएम योगी 23 को रखेंगे जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला
X

नोएडा: जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अगले महीने शुरू हो जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप्र के मुख्यमंत्री 23 फरवरी को जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कही है। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुका हैं।

करीब पांच हजार हेक्टेयर में बनने वाला जेवर हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बतौर जेवर एयरपोर्ट को अन्य राज्यों व शहरों से जोड़ने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही पं. दीपदयाल उपाध्याय पुरात्व संस्थान ग्रेटरनोएडा का उद्घाटन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...बजट पर जमकर झूमा PM मोदी का संसदीय क्षेत्र, व्यापारियों ने कहा- वेलडन

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में गुरुग्राम साइबर सिटी के रूप में जाना जाता है। इसकी एक वजह सिर्फ एयरपोर्ट से उसकी नजदीगी। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट जनपद के साथ पूरे पश्चिमी यूपी के लिए विकास के नजरिए से मील का पत्थर साबित होगा। यही नहीं जेवर एयरपोर्ट के आने से 40 विदेशी कंपनियों ने जेवर क्षेत्र में ऑफिस व फैक्ट्री खोलने के लिए सरकार से जमीन मांगी है। उनके अनुसार जेवर हवाई अड्डा बनने से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

महेश शर्मा ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। दिल्ली का हवाई अड्डा 24 सौ हेक्टेयर में है जबकि मुंबई का हवाई अड्डा 14 सौ हेक्टेयर में है। महेश शर्मा ने कहा कि जेवर क्षेत्र यमुना नदी के किनारे बसे होने की वजह से हमेशा पिछड़ा क्षेत्र रहा है। यहां हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। आपको बता दें कि जेवर में 2022 तक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है। सरकार ने यहां से 2023 में पहली उड़ान का लक्ष्य तय किया है।

इस एयरपोर्ट के बनने से पश्चिमी यूपी के साथ, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा। इसका उद्घाटन 23 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है। ताकि वह यहा आकर जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करे। इसके साथ ही ग्रेटरनोएडा में बन रहा पं. दीन दयाल उपाध्याय पुरात्व संस्थान का उद्घाटन पीएम व सीएम द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार, बोले ऐसा बजट इतिहास में पहली बार

दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच कई होंगे महत्वपूर्ण जंक्शन

बताते चले कि दिल्ली से जेवर के बीच महज एक रेड लाइट है। इस रेड लाइट को सिग्नल फ्री करने के लिए यहा एलिवेटड का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास किया जा चुका है। इसके साथ ही एयरपोर्ट तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। वहीं, पर्यटन के लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली से चलते ही कई सौ एकड़ में बना बोटेनिकल गार्डन, ओखला पक्षी विहार पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है

। इनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही सेक्टर-94 में प्रस्तावित हेबिटेट सेंटर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। ताकि यहा सांस्क़तिक कार्यक्रम की झलक एयरपोर्ट के जरिए दिल्ली जाने वाले लोग देख सके।

ये भी पढ़ें...क्या… मोदी की एक दहाड़ से दरक गया ममता का अभेद्य किला



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story