TRENDING TAGS :
राठौर समाज की बैठक में आई PM की पत्नी की कार से कार्यकर्ताओं ने निकाल फेंकी मोदी की तस्वीर
पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन आज (6 मई ) राठौर समाज के कार्यक्रम में पहुंची थी।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर लगे मोदी जी की फोटो और झंडे को न सिर्फ हटाया बल्कि उसे उछाल
आगरा : पीएम नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन आज (6 मई ) राठौर समाज के कार्यक्रम में पहुंची थी।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर लगी मोदी जी की फोटो और झंडे को न सिर्फ हटाया बल्कि उसे उछाल कर दूर फेंक दिया। ये हादसा तब हुआ जब जशोदाबेन अपने पति प्रधानमंत्री मोदी जी की जिम्मेदारी को निभाने के लिए राठौर समाज की बैठक में हिस्सा लेने आईं थी।
क्या है पूरा मामला ?
- शनिवार (6 मई ) को पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन आगरा में राठौर समाज की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी।
-इसी दौरान उनकी गाडी पर लगे पीएम मोदी के पोस्टर और फोटो को देख कार्यकर्ता बौखला गए और सब कुछ उखाड़ दिया।
-इतना ही नहीं राठौर समाज के कार्यकर्ताओं ने मोदी के फोटो को काफी दूर तक उछाल कर फेंक दिया।
आयोजकों के मुताबिक़
- इस पूरे मामले पर जब कार्यक्रम के आयोजकों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मन कर दिया।