×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास : RML विश्वविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने आज  पीएम मोदी के जन्मदिन पर अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ पीपल के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि इन पौधों के लगने से आने वाले समय में परिसर हरा.भरा और प्रदूषण मुक्त रहेगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 Sept 2020 8:18 PM IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास : RML विश्वविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण
X
उन्होंने कहा कि इन पौधों के लगने से आने वाले समय में परिसर हरा.भरा और प्रदूषण मुक्त रहेगा।

अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 101 पीपल के पौधे लगाए गये।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ पीपल के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि इन पौधों के लगने से आने वाले समय में परिसर हरा.भरा और प्रदूषण मुक्त रहेगा।

यह पढ़ें...राहुल गांधी अयोग्य: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- 5 बार सांसद बनकर भी बेकार

वृक्षारोपण कार्यक्रम

पीपल औषधीय गुणों से युक्त होता है। वनस्पति विज्ञान एवं आयुर्वेद में इसे फायदेमंद माना गया है। इसका हमारे पुराणों में भी विशेष महत्व है। ग्रीन समिति के सचिव डॉ विनोद चौधरी ने बताया कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कुलपति के निर्देशन में किया गया है। सभी शिक्षकों को इसके पोषण की जिम्मेदारी दी गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथए उपकुलसचिव विनय कुमार सिंहए मुख्य नियंता प्रो अजय प्रताप सिंहए प्रो जसवंत सिंहए प्रो एम पी सिंह, ग्रीन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य ने भी वृक्षारोपण किया।

AYODHYA सोशल मीडिया से

बीएससी प्रोग्राम में वेबिनार का आयोजन

इसके अलावा विश्वविद्यालय के बीएससी प्रोग्राम में वेबिनार का आयोजन हुआ। वेब व्याख्यान को संबोधित करते हुए एमएनआईटीए जयपुर के मुख्य वक्ता डॉ सुरजीत घोष ने रासायनिक गतिकी के माध्यम से रसायन विज्ञान विषय के अध्ययन और अध्यापन पर जोर दिया। डॉ घोष ने व्याख्यान के दौरान रासायनिक गतिकी के माध्यम से सजातीय व विजातीय अभिक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

यह पढ़ें...योगी सरकार की मंजूरी: अवैध रह रहे विदेशियों पर बड़ा फैसला, पहली बार होगा ऐसा…

इस बीएससी प्रोग्राम के समन्वयक प्रो के के वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के मार्गदर्शन में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।

नाथ बख्श सिंह रिपोर्टर



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story