TRENDING TAGS :
अयोध्या के विकास कार्यों पर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा
अयोध्या के विकास कार्यों पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म हो चुकी है। इस दौरान पीएम के सामने अयोध्या में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)
Modi And Yogi Meeting: अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बीच बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में पीएम मोदी के सामने अयोध्या में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया गया। इस दौरान विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह और अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी मौजूद रहे।
पीएम के सामने पेश किया गया विजन डॉक्यूमेंट
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने आवास विकास के प्रमुख सचिव द्वारा अयोध्या को लेकर विजन डॉक्यूमेंट पेश किया गया। इस डॉक्यूमेंट के जरिए बताया गया कि अब तक अयोध्या में कितने विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। साथ ही भविष्य में किन कामों पर कार्य किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर भी विस्तार से वार्ता की गई। इसके अलावा अयोध्या में बनने जा रही भगवान राम की प्रतिमा को लेकर भी चर्चा की गई है।
100 साल की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया खांका
मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 100 साल की जरूरतों के हिसाब से अयोध्या के विकास का खांका तैयार किया गया है। हालांकि पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में केवल अगले 30 साल का ही प्लान देखा है। अयोध्या के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। जिन पर पीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। पीएम द्वारा इन प्रोजेक्ट के डिजिटल मॉडल को भी देखने की बात सामने आ रही है।
क्या है केंद्र की योजना?
केन्द्र सरकार की मंशा 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर को पूरा करने की है। योजना यह भी है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले अयोध्या के विकास कार्य को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। जिससे मंदिर को लेकर प्रदेश की जनता के पास एक अच्छा मैसेज जा सके। अयोध्या के धार्मिक महत्व को देखते हुए पहले से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।