×

Jhansi News: मिला पुलिस में नियुक्ति पत्र तो खिल उठे चेहरे, पीएम ने दी वर्चुअल बधाई

Jhansi News: पुलिस सेवा हेतु सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल शुभकामना संदेश कार्मिकों को दिया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 26 Feb 2023 9:08 PM IST
PM gave virtual congratulations to the people who got appointment letters for Police Department in Jhansi
X

झांसी: पुलिस विभाग के लिए नियुक्ति पत्र मिलने वाले लोगों को पीएम ने दी वर्चुअल बधाई

Jhansi News: सेवा हेतु सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। ख़ास बात यह रही कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल शुभकामना संदेश कार्मिकों को दिया गया, जिससे वो उत्साह से लबरेज हो गए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित करते हुये नियुक्त पत्र वितरित किये गये।

वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री के द्वारा नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कर्तव्य निष्ठा एवं न्यायप्रिय बने रहने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। झांसी के दीन दयाल सभागार में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों, जिसमें झांसी परिक्षेत्र एवं मध्य प्रदेश राज्य के जनपदों से चयनित 499 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, दो अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं 17 प्लाटून कमांडर पीएसी के कुल 518 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार द्वारा वितरित करते हुये उन्हें पुलिस विभाग में सम्मिलित किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 518 अभ्यर्थियों को डीआईजी ने दी जिम्मेदारी

इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि यह वर्दी संवेदनशीलता, वीरता, देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य के आशीष वचन के साथ मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा सिर्फ नौकरी नहीं है, देश की रक्षा, जन सेवा का संकल्प है। उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है।

यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है

यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है, समाज की सुरक्षा के लिए है, अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ने के लिए है, सज्जनों के उद्धार और दुर्जनों पर अंकुश के लिए है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, ज्वांइट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद आईएएस, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी झांसी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीराम सिंह जनपद जालौन व इमरान अहमद पुलिस उपाधीक्षक जनपद ललितपुर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story