TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Munawwar Rana: मुनव्वर राना के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कही ये बात; राजनेताओं से लेकर साहित्यकारों ने जाहिर किया दुःख

Munawwar Rana: शायर मुनव्वर राना का रविवार देर रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में लखनऊ के पीजीआई में अंतिम सांस ली थी।

Jugul Kishor
Published on: 15 Jan 2024 1:59 PM IST (Updated on: 15 Jan 2024 2:02 PM IST)
Munawwar Rana
X
पीएम मोदी और मुनव्वर राना (सोशल मीडिया)

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मुनव्वर राना जी के मरने की ख़बर से दुखी हूं, उन्होंने उर्दू साहित्य और शायरी की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बता दें मुनव्वर राना और सरकार के बीच में हमेशा 36 का आंकड़ा रहा। राना को ने कई मौकों पर सरकार की जमकर आलोचना की। कई मौकों पर उन्होने कुछ ऐसे भी बयान दिए जिनकी वजह से वह काफी चर्चाओं में रहे। आज हम ऐसे ही उनके कुछ बयानों की चर्चा करेंगे, जिन बयानों से उन्हे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

माल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया।

शायक मुन्नवर राना के निधन पर साहित्यकारों में भी शोक में हैं। डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट करके संवेदानाएं व्यक्त की।

किसान आंदोलन के समय संसद को गिराने की कही थी बात

2021 में किसान आंदोलन के दौरान वह काफी सक्रिय रहे थे। उन्होने उस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि संसद भवन को गिराकर वहां खेत बना देना चाहिए। उन्होंने लिखा था, इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो, अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो, मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो। इस ट्वीट के सामने आने के बाद उन्हें काफी विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

राम मंदिर के फैसले पर उठाए सवाल

मुनव्वर राना ने अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि विवाद में फैसला तो आया, लेकिन न्याय नहीं मिला। मुनव्वर राना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना अब मजबूरी है और वह इसे मान रहे हैं। लेकिन इंसाफ नहीं हुआ।

योगी के दोबारा सीएम बनने पर यूपी छोड़ने की कही थी बात

मुनव्वर राना ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं, तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। जब चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत मिली और योगी आदित्यनाथ फिर सीएम बने, तो सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा का बयान काफी वायरल हुआ।

मुनव्वर राना को 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा राना को माटी रत्न सम्मान, कविता का कबीर, अमीर खुसरो अवार्ड और गालिब अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अवाला मुनव्वर राणा ने एक दर्जन से ज्यादा किताबें भी लिखीं। इसके साथ ही मुनव्वर राना उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने असहिष्णुता के मुद्दे पर अपना पुरस्कार लौटा दिया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story