×

पीएम मोदी की रैली से पहले DM ने विभागों के साथ मिलकर ग्राउंड का निरिक्षण किया

By
Published on: 12 Dec 2016 5:10 PM IST
पीएम मोदी की रैली से पहले DM ने विभागों के साथ मिलकर ग्राउंड का निरिक्षण किया
X

dm-kanpur

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी की 19 दिसंबर को होने वाली रैली से पहले डीएम ने सभी विभाग के अधिकारीयों के साथ मिलकर रैली स्थल का जायजा लिया। विजूअल्टी सम्बंधित यदि कोई समस्सया आई तो एयर फ़ोर्स पट्टी पर उनके हवाई जहाज को लैंडिंग कराया जाएगा। पीएम को एसपीजी की सुरक्षा में रैली के अंदर लाया जाएगा । उनके सुरक्षा सम्बन्धी विषयों को ध्यान में रखते हुए पास के पूरे मैदान को साफ किया जा रहा है।

कानपुर डिएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि कानपुर में एयर फ़ोर्स की हैलीपैड पट्टी है। जहां उनके हवाई जहाज को उतरा जा सकता है। लकिन अगर यह संभव नहीं हो पाया तो उन्हें सड़क मार्ग से ही लाया जाएगा। इस सम्बंध में हमारी एसपीजी से बात चल रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

kanpur

क्या कहना है DM कौशल राज शर्मा का

-19 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली होनी है।

-सोमवार को सभी विभाग नगर निगम ,केस्को ,पीडब्लूडी की टीमो के साथ निरिक्षण किया गया है।

-सभी विभागों के अधिकारियो को अपने कार्यों को पूरा करने के लिए चार से पांच दिन का समय दिया गया है।

-इसके साथ ही ग्राउंड के चारो तरफ रहने वाले लोगों को विस्थापित किया जायेगा।

आगे की स्लाइड में तीन हैलीकाप्टर एयर फ़ोर्स के आएंगे...

kanpur-01

-ग्राउंड में तीन हैलीकाप्टर एयर फ़ोर्स के भी शामिल होंगे।

-जिससे एयर फ़ोर्स अधकारियो को वहां स्थान दिखा दिया जाएगा।

-इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड के पीछे के हिस्से के में बड़ी झाड़ियों को भी साफ किया जा रहा है।

-विआईपी पार्किंग और अन्य पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

-अन्य सभी कामों को लेकर पार्टी और अन्य अधिकारीयों से बात की जा रही है।



Next Story