×

Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास रिवर क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, स्पा सैलून भी मौजूद, जानें कितने रुपए में होगी यात्रा

Ganga Vilas Cruise Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे।

Jugul Kishor
Published on: 13 Jan 2023 9:18 AM IST
X

Ganga Vilas Cruise

Ganga Vilas Cruise Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को यानी कि आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी इसके साथ ही उत्तर वाहिनी गंगा के पूर्वी छोर यानी गंगा पार रेत में बसाए गए तंबुओं के शहर का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस रिपोर्ट में गंगा विलास क्रूज की खासियत और कितने रुपये में आप यात्रा कर सकेंगे ये सब जानेंगे।

गंगा विलास क्रूज की खासियत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बने क्रूज गंगा विलास में 5 स्‍टार होटल जैसी लग्‍जरी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। 65.5 मीटर लंबे और 12.8 मीटर चौड़े दो मंजिला क्रूज में 18 सुइट्स हैं। जिसमें 40 लोगों को ले जाने की क्षमता है। ये क्रूज सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यात्रा उबाऊ न हो इसके लिए गीत-संगीत और लाइब्रेरी की व्‍यवस्‍था है। सबसे बड़े रिवर क्रूज में है 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं स्पा और सैलून भी है मौजूद है। इसका फ्यूल टैंक 40 हजार लीटर और वाटर टैंक 60 हजार लीटर का है। पहली यात्री में स्विटजर लैंड के 35 पर्यटक शामिल हैं, जो यात्रा की पूरी अवधि के दौरान इसमें रहेंगे। पीएमओ के मुताबिक गंगा विलास को इस तरह तैयार किया गया है कि दुनिया के सामने सबसे सर्वश्रेष्ठ दिखाई दे। क्रूज के माध्यम से विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार के पटना, झारखंड के साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बांगलादेश के ढाका और असम के गुहावटी जैसे 50 प्रमुख स्थलों की यात्रा की जा सकेगी।

51 दिनों की यात्रा पर खर्च करने होंगे 12.59 लाख रुपये

एमवी गंगा विलास के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जानकारी दी है कि, दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा। भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं होगा। पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे।

आगामी 5 सालों के लिए 60 फीसदी बुकिंग

पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह अपने 32 सौ किलोमीटर के लंबे सफर के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन, रवानगी से पहले जहां वर्तमान में इस क्रूज़ में 35 पर्यटक मौजूद है, तो वहीं आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फ़ीसदी विदेशी पर्यटकों ने इसकी बुकिंग पहले ही करा रखी है। इसमें यूरोपीय, नार्वे, जर्मन देशों के लोग शामिल है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story