×

जानिए क्या है मोदी का इस बच्चे से रिश्ता, क्यों लुटाते हैं इतना प्यार

By
Published on: 21 July 2016 2:24 PM IST
जानिए क्या है मोदी का इस बच्चे से रिश्ता, क्यों लुटाते हैं इतना प्यार
X

गोरखपुरः यह फोटो आपको सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते दिखी होगी, लेकिन आपको इस फोटो में दिख रहे बच्चे के बारे में शायद ही पता हो। जिस पर हमारे पीएम मोदी इतना प्यार लुटा रहें हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस बच्चे से क्या है पीएम मोदी का रिश्ता....

यह बच्चा विकास पांडे का है, जो कि पीएम मोदी के खास सलाहकार है। इनकी मां सत्या पांडे गोरखपुर की मेयर हैं। पीएम मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास करने आ रहे है, जिसका इन्विटेशन खुद सत्या पांडे लोगों के घर जाकर दें रहीं हैं।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी की प्रेरणा:अब पेंटिंग्स में उतर रही है प्राचीन धर्मनगरी काशी

pm-modi-or-vikas

कौन है ये विकास पांडे?

-बीजेपी की सोशल मीडिया टीम में विकास पांडे हैं।

-विकास गोरखपुर के रहने वाले हैं, ये पीएम के मीडिया सलाहकार भी है।

-विकास पांडे की साल 2010 में मोदी से मुलाकात हुई थी।

-पीएम ने विकास से सोशल मीडिया के बारे में पूछा था।

ये भी पढ़ें...PM की सिफारिश भी संदीप के काम न आई, मोदी को भेंट की थी लकड़ी की गीता

-विकास ने पीएम के कहने पर उनका ट्विटर और फेसबुक डाटा बनाया था।

-विकास अपनी बेहतर मीडिया स्ट्रेटजी की वजह से मोदी के खास सलाहकार हैं।

-विकास ने मोदी को ट्विटर पर एक्टिव रहने की सलाह दी थी।

-आज मोदी के अकांउट पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं।

-विकास मोदी के सभी नेटवर्क को एक्टिव रखने में मदद करते हैं।

pm-modi-with-vikas



Next Story