Live | PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी को 1780 करोड़ रुपए की सौगात, पीएम मोदी बोले काशी में विरासत भी है, विकास भी है

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां करीब 1780 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग अलग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

PM Modi Varanasi Visit:  वाराणसी को 1780 करोड़ रुपए की सौगात, पीएम मोदी बोले काशी में विरासत भी है, विकास भी है
PM Narendra Modi (Pic: Social Media)
Follow us on

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां करीब 1780 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग अलग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यस करेंगे। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर दिया है। 

Mar 24, 2023  07:44 PM
PM Modi Varanasi Visit: गंगा के दोनों तरफ 5 किमी के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब गंगा के दोनों तरफ पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। सरकार का प्रयास है कि गंगा के दोनों तरफ 5 किलोमीटर के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए इस वर्ष के बजट में भी ऐलान किए गए हैं। 

Mar 24, 2023  07:43 PM
PM Modi Varanasi Visit: काशी में 1 साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक आए

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बनारस के लोगों के प्रयासों के कारण काशी में 1 साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक आए। ये जो 7 करोड़ लोग आ रहे हैं वे लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बना रहे हैं। 

Mar 24, 2023  07:39 PM
PM Modi Varanasi Visit: गरीब से गरीब परिवार के पास जनधन बैंक खाता

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब से गरीब परिवार के पास में भी जनधन बैंक खाता है। उसके हक का पैसा, सरकारी मदद आज सीधे बैंक खाते में आ जाता है। 

Mar 24, 2023  07:36 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा काम हुआ

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा काम हुआ है। बाबतपुर हवाई अड्डे में आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो भी काम हो रहे हैं। उनसे भी सुविधाएं बढ़ेंगी और आने-जाने के साधन बेहतर हो जाएंगे। 

Mar 24, 2023  07:33 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: 'काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में'

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। जो भी यहां ये जा रहा है वे नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। 

Mar 24, 2023  07:29 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: काशी में विरासत भी है, विकास भी है

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि 8-9 वर्षों के विकास कार्यों के बाद, जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है। उन्होने कहा कि काशी में विरासत भी है, विकास भी है। 

Mar 24, 2023  07:24 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

Mar 24, 2023  07:04 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: काशी नव्य और भव्य बन चुकी है, बोले सीएम योगी

PM Modi Varanasi Visit Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। काशी नव्य और भव्य बन चुकी है। 

Mar 24, 2023  06:23 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंच गए हैं। पीएम यहां करीब 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

Mar 24, 2023  05:44 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया

PM Modi Varanasi Visit Live: आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं

Mar 24, 2023  05:39 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य: पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। 

Mar 24, 2023  05:37 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: टीबी के इलाज के लिए नई रणनीति पर काम किया

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी TB मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। 

Mar 24, 2023  05:35 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: बीते 9 सालों में भारत ने टीबी के खिलाफ काम किया

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है। बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है।  

Mar 24, 2023  05:31 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: टीबी हारेगा भारत जीतेगा, बोले पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले ही भारत ने ‘One Earth, One Health’ के vision को भी आगे बढ़ाने की पहल की है। अब, ‘One World TB Summit’ के जरिए भारत, Global Good के एक और संकल्प को पूरा कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा टीबी हारेगा भारत जीतेगा।

Mar 24, 2023  05:25 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई उर्जा देगी: पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि काशी नगरी, वो शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो जब सबका प्रयास होता है। मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई उर्जा देगी। 

Mar 24, 2023  05:18 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' का काशी में होना खुशी की बात,

PM Modi Varanasi Visit Live: PM मोदी ने 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में बटन दबाकर भारत में टीबी को खत्म करने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' का काशी में होना खुशी की बात है।

Mar 24, 2023  05:02 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़े रहे: सीएम योगी

PM Modi Varanasi Visit Live: वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संचारी रोग से होने वाली मोतें नियंत्रण में हैं। यूपी में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। उन्होने कहा कि हम लोग टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़े रहे हैं। देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की संकल्प लिया गया है।

Mar 24, 2023  04:49 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: टीबी मुक्त के लिए विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा: डॉ मनसुख मंडाविया

PM Modi Varanasi Visit Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में सालाना 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं। इनकी जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी। जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था।

Mar 24, 2023  04:21 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे।

Mar 24, 2023  04:17 PM
पीएम मोदी कुछ ही देर में 'वन वर्ल्ड टीबी' समिट को संबोधित करेंगे

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी कुछ ही देर में 'वन वर्ल्ड टीबी' समिट को संबोधित करेंगे।  इसके अलावा पीएम मोदी 28 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वाराणसी में रोप वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे।  

Mar 24, 2023  04:04 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। 

Mar 24, 2023  03:26 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: करीब 5 घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी तकरीबन 5 घंटे वाराणसी में मौजूद रहेंगे। 

Mar 24, 2023  03:22 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ और ने पीएम मोदी का स्वागत किया है।

Mar 24, 2023  02:53 PM
PM Modi Varanasi Visit Live: 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit Live: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम का वाराणसी में स्वागत करेंगे।

Mar 24, 2023  02:10 PM
PM Modi Varanasi Visit: आत्मनिर्भर यूपी  का संकल्प हो रहा साकार: सीएम योगी

PM Modi Varanasi Visit: सीएम योगी ने ट्वीटर कर लिखा कि पीएम नरेद्र मोदी के उत्तर प्रदेश के प्रति विशेष लगाव का सुफल है कि समर्थ व आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का संकल्प साकार हो रहा है। आज काशी की दिव्य धरा से प्रधानमंत्री देश व उ.प्र. को विभिन्न विकास परियोजनाओं से अभिसिंचित करेंगे। आपका स्वागत!