×

काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे PM मोदी, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

आगामी 30 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां और तेज़ हो गई हैं। इस दौरान मोदी एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे।

Newstrack
Published on: 27 Nov 2020 9:13 PM IST
काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे PM मोदी, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
X
काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे PM मोदी

लखनऊ: आगामी 30 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां और तेज़ हो गई हैं। इस दौरान मोदी एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 30 नवम्बर को पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद वह राजघाट में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री द्वारा घाट पर दीपदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्रो. रज्जू भैया डिजिटल सूचना संवाद केंद्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

दिव्य होगी काशी की देव-दीपावली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बार काशी की देव-दीपावली दिव्य होगी। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाले इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में उपस्थिति समारोह को विशिष्ट शोभा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन और देव-दीपावली को भव्य-दिव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथतैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे खजूरी पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर हो रही तैयारियों को देखा। इसके बाद सीएम का काफिला डोमरी पहुँचा, जहां उन्होंने क्रूज से राजघाट और भैंसाकुण्ड घाट तक भ्रमण क़िया। सीएम ने घाट किनारे चल रही तैयारियों को बारीकी से देखा और आवश्यक निर्देश दिए। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने यहाँ संत शिरोमणि रविदास मंदिर में माथा टेका। इस दौरान योगी ने आगंतुक पंजिका में अपना संदेश लिखा। योगी ने लिखा "सिद्ध संत रविदास जी की पावन स्थली पर आज दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत रविदास जी ने अपनी साधना से भारत की सनातन परंपरा को नई पहचान दी। ऐसे पूज्य संत को कोटि-कोटि नमन"। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे।

ये भी पढ़ें: सीतापुर में लाखों का घोटाला: कागजों पर बना दिए सड़क-शौचालय, इन पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के कामों की प्रगति को जाना। शाम को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने देव दीपावली कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने सारनाथ में भगवान बुद्ध की पुण्य स्थली का भी दौरा किया और भगवान बुद्ध की जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन भी किया।

श्रीधर अग्निहोत्री

Newstrack

Newstrack

Next Story