×

अयोध्या के विकास पर PM Modi की बड़ी बैठक, सीएम योगी, अधिकारियों से लेंगे फीडबैक

PM नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण और वहां के विकास की समीक्षा करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विकास कार्यों से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 25 Jun 2021 1:43 PM IST
अयोध्या के विकास पर PM Modi  की बड़ी बैठक, सीएम योगी, अधिकारियों से लेंगे फीडबैक
X

फाइल फोटो,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (25 जून) धर्मनगरी में चल रहे राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) और वहां के विकास की समीक्षा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ये समीक्षा बैठक वर्चुअल होगी और इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अयोध्या के विकास से जुड़े सभी अधिकारियों के अलावा पीएमओ (PMO) के अधिकारी भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री इस बैठक में अब तक मंदिर निर्माण के कार्यों की जानकारी के साथ ही धर्मनगरी में चल रही दूसरी विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

आज की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में जमीन खरीद मामले पर भी अधिकारियों से फीडवैक ले सकते हैं। क्योंकि पिछले दिनों जिस तरह से जमीन खरीद मामले में घोटाले उजागर हुए थे उससे ट्रस्ट पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे पर भी कम दाम में जमीन खरीद कर ट्रस्ट को महंगे दाम पर बेचने का आरोप है। ये दोनों जमीन खरीद मामले पर पीएम मोदी की नजर है, जिस पर प्रधानमंत्री अधिकारियों और ट्रस्ट से जुड़े लोगों से इस मामले की भी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

पीएम मोदी की बैठक से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र ने बीते दिनों अयोध्या का दौरा करने के बाद मंदिर निर्माण की प्रगति तथा अयोध्या के विकास कार्य का ब्यौरा तैयार किया था। उनकी रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के पास पहुंची है। प्रधानमंत्री मोदी की आज की इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी को अयोध्या में अब तक के हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट सौंपेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर भी चर्चा होगी। आज की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

धर्मनगरी में राम मंदिर निर्माण के साथ ही पूरी अयोध्या नगरी को चमकाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पीएम मोदी यहां राम मंदिर से लेकर सरयुघाट के सौंदर्यीकरण और भगवान राम की प्रतिमा तक की परियोजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं। अयोध्या को वैदिक नगर के साथ तीर्थ नगरी अयोध्या , हेरिटेज सिटी, सौर शहर, समरस अयोध्या, स्मार्ट अयोध्या के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके अलावा आस्था व सनातन परंपरा के अनुसार आध्यात्मिक केंद्र व वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया जाएगा।



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story