×

कुंभ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने व तैयारियों का जायजा लेने 16 को प्रयागराज आयेंगे PM

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2018 11:01 AM IST
कुंभ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने व तैयारियों का जायजा लेने 16 को प्रयागराज आयेंगे PM
X
फ़ाइल फोटो

प्रयागराज: शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान पीएम कुंभ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वह कुंभ की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

ये भी पढ़ें— सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिन आज, ऐसे राजीव संग शुरू हुई थी ‘लव स्टोरी’

सीएम योगी ने लगभग ढाई घंटे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने कहा कि थीम पेंटिंग के माध्यम से कुंभ देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। कुंभ के लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये के कार्य 15 दिसंबर तक पूरे किए जाएंगे। कुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अफसरों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में 15 दिसंबर तक स्थायी काम पूरे हो जाएं। अस्थायी कार्य 30 दिसंबर तक पूरे कराए जाएं।

ये भी पढ़ें— 2019 में जनता को तय करना है मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार: अमित शाह

असली अक्षयवट दर्शन भी इस बार कराया जाएगा

मीडिया के एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा असली अक्षयवट दर्शन भी इस बार कराया जाएगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार शाम 5.50 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से पहुंचे। वहां से सवा छह बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने कुंभ कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

स्वास्थ्य मंत्री के बेटे दिया आशीर्वाद

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के बेटे के शादी समारोह को लेकर केपी कॉलेज में आयोजित आशीर्वाद समारोह में पहुंचे। वहां वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को युवक ने जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला

कुंभ कार्यों का किए निरीक्षण

केपी कॉलेज में रिसेप्शन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ के लिए हो कार्यों को निरीक्षण कर रहे हैं। फिर वह शहर के चौराहों, फ्लाईओवर, सड़कों के साथ कुंभ मेला क्षेत्र में पांटून पुल, सेक्टरों में पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, जल निगम के कार्यों का निरीक्षण किए। वे झूंसी क्षेत्र में बनाए जा रहे बस स्टैंड, स्टेशन, सड़क व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस लौटे। उसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किए। आज सुबह साढ़े आठ बजे बमरौली एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story