TRENDING TAGS :
अभद्र नारेबाजीः BSP नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किल, लग सकता है POCSO
लखनऊः अभद्र नारेबाजी मामले में अब बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पार्टी के नेताओं और अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बता दें कि मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने में गिरफ्तार दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति ने बेटी और ननद के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी के मामले में सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
क्या कदम उठा रही है पुलिस?
-डीजीपी के दफ्तर ने हजरतगंज कोतवाली से प्रदर्शन की सीडी और बीएसपी नेताओं की नारेबाजी की ट्रांसस्क्रिप्ट मंगा ली है।
-इस मामले में नसीमुद्दीन समेत अन्य नेताओं और अज्ञात बीएसपी कार्यकर्ताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है।
-दयाशंकर ने भी गिरफ्तारी के बाद मांग की थी कि आरोपी बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
किनके खिलाफ है केस दर्ज?
-बीएसपी सुप्रीमो मायावती, महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, यूपी अध्यक्ष रामअचल राजभर और राष्ट्रीय सचिव मेवालाल के खिलाफ है एफआईआर।
-तमाम अज्ञात बीएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी स्वाति सिंह ने कराई थी एफआईआर।
-सभी पर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 504, 506, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
-स्वाति सिंह ने नेताओं और बीएसपी कार्यकर्ताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
Next Story