×

लड़की ने किया लड़के का रेप, वीडियो बना कर रही थी ब्लैकमेल

aman
By aman
Published on: 30 Aug 2016 2:10 PM IST
लड़की ने किया लड़के का रेप, वीडियो बना कर रही थी ब्लैकमेल
X

सहारनपुर: अब तक आपने महिला से रेप की खबर सुनते-पढ़ते रहे हैं। लेकिन सहारनपुर जिले में ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बालिग लड़की ने अपने से दस साल छोटे एक किशोर के साथ रेप किया। मजेदार बात यह है कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करते वक्त पुलिस का भी सिर चकरा गया। पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिर किस धारा में केस दर्ज करे।

बहरहाल कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एक युवती और उसके दो साथियों के खिलाफ किशोर से रेप का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। युवती पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है मामला ?

-मामला कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर का है।

-गांव निवासी 14 वर्षीय पीड़ित किशोर शहर के बाजोरिया इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र है।

-करीब दो महीने पहले गांव के ही रहने वाले दो युवक साहिल और साकिब ने किशोर से गांव घोघरे निवासी एक लड़की से बात कराने की बात कही।

-दोनों युवकों ने किशोर और युवती के बीच बात करा दी।

ये भी पढ़ें ...15 साल की लड़की बोली- हाथ-पैर पकड़ मां पड़ोसी से करवाती थी मेरा रेप

अंतरंग दृश्यों का बनाया वीडियो

-बीते 5 जून को दोनों युवक उस युवती के साथ गांव रसूलपुर पहुंचे और एक निर्माणाधीन मकान में ले गए।

-यहां पर दोनों युवकों ने किशोर और युवती को अकेला छोड़ बाहर आ गए, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौटे।

-दोनों ने किशोर से कहा, उन्होंने युवती और किशोर के बीच हुए अंतरंग दृश्यों की वीडियो बना ली है।

-अब किशोर वैसे ही करे, जैसा वह चाहते हैं।

कर रहे थे ब्लैकमेल

-पीड़ित किशोर के भाई बिलाल ने बताया कि 5 जून के बाद से युवती और दोनों युवक उनके भाई को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

-मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से युवती दोनों युवकों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करती रही है।

-जब किशोर परेशान हो गया तो उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।

ये भी पढ़ें ...OMG… ये बंदर करता है महिलाओं संग छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें

आखिरकार कोर्ट ने दिया दखल

-परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी।

-लेकिन पुलिस समझ नहीं पाई कि माजरा क्या है।

-इसके बाद पीड़ित किशोर के भाई ने कोर्ट का सहारा लिया।

-तमाम साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

-जिस पर कोर्ट ने युवती और आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

युवती पर लगा पॉक्सो एक्ट

-कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में पहली बार किसी युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (नाबालिग से दुराचार/यौनाचार) तथा धारा 386 प्रथम के तहत केस दर्ज किया गया है।

-थानाध्यक्ष देहात कोतवाली पीयूष दीक्षित ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल में बंद है पीड़ित किशोर

-पीड़ित किशोर इन दिनों रेप केस में सहारनपुर जेल में बंद है।

-पीड़ित के भाई बिलाल ने बताया कि आरोपियों की डिमांड पूरी ना करने पर युवती ने उसके भाई के खिलाफ बीते 7 जुलाई को रेप का केस दर्ज कराया था।

-इसके बाद पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

-बिलाल ने बताया कि एक षड़यंत्र के तहत उसके भाई को फंसाया गया है।

-बिलाल का आरोप है कि युवती पहले भी कई लोगों को इसी तरह अपने जाल में फंसा चुकी है।

अगली स्लाइड्स में देखिए रंगीन इमाम की काली करतूत ...

अगले स्लाइड में देखिए, काजी ने बच्ची से की अश्लील हरकत, कैमरे में कैद

अगले स्लाइड में देखिए, कैसे बाबा ने इलाज के नाम पर श्रद्धालु से किया रेप



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story