×

Amethi News: कांग्रेस ने कहा- शराब माफियाओं को भाजपा ने पनाह दिया है

जहरीली शराब का कारोबार लोगों की जान निगलता जा रहा हैं। इस कारोबार से सैकड़ों लोगों की अलीगढ़ जिले में मौत हुई।

Surya Bhan Dwivedi
Reporter Surya Bhan DwivediPublished By Monika
Published on: 9 Jun 2021 8:51 PM IST
Amethi News: कांग्रेस ने कहा- शराब माफियाओं को भाजपा ने पनाह दिया है
X

अमेठी: प्रदेश में प्रजातन्त्र की जडें कमजोर हो रही है। जहरीली शराब का कारोबार लोगों की जान निगलता जा रहा हैं। शराब माफियाओं को भारतीय जनता पार्टी संरक्षण देना बन्द नहीं कर रही है। इस कारोबार में शामिल माफिया को भाजपा ने पनाह दिया है। कच्ची देशी शराब की खुली बिक्री चल रही है। इस कारोबार से सैकड़ों लोगों की अलीगढ़ जिले में मौत हुई। इस मौत के लिए जिम्मेदार कौन है। प्रदेश सरकार जवाब दे। उक्त बातें कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कही।

बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया है।

जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल अमेठी राम बरन कश्यप, जिला यंग ब्रिग्रेड कांग्रेस सेवा दल अमेठी अध्यक्ष अजीत कुमार यादव, युवा नेता कांग्रेस आयुष त्रिपाठी, रामदत्त यादव, मनोज कुमार पाण्डेय, दीपक सिंह, मीसम नकवी, शशिकांत गाँधी, डॉ राममिलन पथिक, आदि नेताओं के हाथों में तख्तियां थीं। जिसमें स्लोगन लिखा था। ज़हरीली शराब से पीड़ित परिवार को न्याय दो, शराब माफियाओं को संरक्षण देना बंद करे भाजपा, अलीगढ़ में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों से ज्यादा लोग के मौत का जिम्मेदार कौन के नारे लगाए।सभी के हाथ में दफ्ती के कटआउट स्लोगन लिखे हुए उनकी भावना को बता रहे थे।

शराब माफियों के खिलाफ कार्यवाही हो डॉ देवमणि

अमेठी कांग्रेस कार्यालय से चलकर डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. देवमणि तिवारी के नेतृत्व में जहरीली शराब से मृत परिजनों को न्याय देने व शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र न्याय पंचायत ब्लॉक उपाध्यक्ष वाहिद अली नया पंचायत अध्यक्ष राजकुमार शर्मा न्याय पंचायत अध्यक्ष संजीव द्विवेदी व शुभम सिंह अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story