×

सोनभद्र में खदान हादसा: घंटों घटनास्थल पर रोके रखा गया शव, खदान में पोकलेन गिराने का वीडियो वायरल

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र में एक खदान में मिट्टी खिसकने से दबकर पोकलेन आपरेटर और खलासी की हुई मौत के मामले में रात तीन बजे तक हंगामा चलता रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 July 2022 8:02 PM IST
X

सोनभद्र: घंटों घटनास्थल पर रोके रखा गया शव, खदान में पोकलेन गिराने की वीडियो वायरल

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र (Chopan police station area) के डाला पुलिस चैकी अंतर्गत लंगड़ा मोड़ के पास स्थित एक खदान में मिट्टी खिसकने से दबकर पोकलेन आपरेटर और खलासी की हुई मौत के मामले में रात तीन बजे तक हंगामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसको लेकर जहां नौ घंटे तक पंचायत चली, वहीं घंटों चले हंगामे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

कहा जा रहा है कि घटना के कारणों को दूसरा रूप देने के लिए, सोमवार को पोकलेन को घटना वाली जगह से खदान में गिरा दिया गया। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूजट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, लोगों ने वायरल वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है और मामले में गहन जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बारिश के दौरान अचानक से काटी जा रही मिट्टी भरभरा कर ढह गई

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ब्लास्टिंग (blasting) की जगह बनाने के लिए गहरी खांईं खदान की सीधी दिवार में साइड से रास्ता बनाकर, पोकलेन के जरिए मिट्टी काटकर हटाने का काम किया जा रहा था। रविवार की शाम गरज-तरज के साथ हो रही बारिश के दौरान अचानक से काटी जा रही मिट्टी भरभरा कर ढह गई और पोकलेन समेत केबिन में बैठे ऑपरेटर-खलासी उसके नीचे दब गए। चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात सवा आठ बजे उनके शवों को बाहर निकाला गया लेकिन खदान संचालक तथा हादसे के लिए अन्य जवाबदेह लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

शव को भी वहां से ले जाने से रोके जाने के कारण पुलिस और प्रशासनिक हड़कंप मच गया। बताते हैं कि इसको लेकर देर रात तक हंगामा-बवाल काटने की स्थिति रही। रात तीन बजे तक मसले को लेकर पंचायत चलती रही।

सुरक्षा मानक की अनदेखी

बताते हैं किसी तरह मामला शांत हुआ, तब जाकर परिवार के लोग शव वहां से हटाने दिए। संबंधित खदान को लेकर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। उसके जरिए दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा मानक की अनदेखी के मसले से बचने के लिए, यह खेल रचा गया है। हालांकि इसमें सच्चाई कितनी है, यह जांच का विषय है लेकिन इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर, हंगामे और परिवार के लोगों द्वारा घटनास्थल पर हादसे को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर, एडीएम सहदेव मिश्रा ने पूरी जानकारी तलब कर ली है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story