×

थाने में रिपोर्ट लिखाने गई रेप पीड़िता को SO ने भगाया, पति को किया हवालात में बंद

By
Published on: 18 Oct 2016 10:35 AM IST
थाने में रिपोर्ट लिखाने गई रेप पीड़िता को SO ने भगाया, पति को किया हवालात में बंद
X

शाहजहांपुर: थाना कांट क्षेत्र में पुलिस ने रेप पीड़ित महिला की रिपोर्ट लिखने के बजाय उसे थाने से भगा दिया। वहीं पीड़िता के पति को लात घूसों से जमकर पिटाई की और हवालात में बंद कर दिया ।

क्या है मामला?

-मामला कांट थाना क्षेत्र के सप्तियारा गांव में आजाद का घर है।

-वह शनिवार 15 अक्टूबर को अपनी ससुराल गया था।

-घर पर उसकी पत्नी व 2 छोटे-छोटे बच्चे ही थे।

-रात में 11 बजे गांव का प्रमोद अपने दो साथियो के साथ घर में घुस आया।

-प्रमोद ने तमंचा तानते हुए उसकी पत्नी को चुप रहने की हिदायत दी।

-प्रमोद ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया जबकि दो लोग हाथ-पैर पकड़े रहे।

-सुबह जब उसका पति घर वापस आया तो उसने सारी घटना बताई।

-रविवार दोपहर आजाद अपनी पत्नी को लेकर कांट थाने पंहुचा।

-एसओ ने उसकी बात पूरी सुनी नहीं और दोनों को गन्दी गालियां देने लगा।

-एसओ ने महिला का हाथ पकड़कर थाने से बाहर निकाल दिया।

-आजाद को एसओ ने लात-घूसों से पीटने के बाद हवालात में बंद कर दिया।

-पीड़िता दो घंटे तक थाने के बाहर रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी।

-महिला ने बताया कि वह आला अधिकारिओं से फरियाद करेगी।

-अगर उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई तो वह मुख्यमंत्री से मिलेगी।

क्या कहते हैं कांट थानाध्यक्ष रजी अहमद?

-जो महिला अपने साथ बलात्कार की बात कह रही है।

-उसका पति पहले से ही एक रेप के मामले में आरोपी है।

-इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।



Next Story