TRENDING TAGS :
Mirzapur News: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने पर हलकान रही पुलिस, चार घंटे तक चली संघन जांच के बाद ट्र
Mirzapur News: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रोके जाने के बाद सघन जांच की गई। चार घंटे तक चली संघन जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर ट्रेन को मिर्जापुर में रोककर जांच की गई। इसकी सूचना डगमगपुर स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड को किसी ने वॉकीटॉकी पर दी थी। जिसके बाद गार्ड ने डगमगपुर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। बम की सूचना के बाद पुरषोत्तम एक्सप्रेस को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे स्टेशन पर रोके जाने के बाद सघन जांच की गई। चार घंटे तक चली संघन जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
पूरी से नई दिल्ली जा रही थी पुरषोत्तम एक्सप्रेस
पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम 12801 ट्रेन में बम होने की सूचना मालगाड़ी के गार्ड को मिली थी। मालगाड़ी 165 एजे के गार्ड को पांच बजकर 28 मिनट पर वॉकी टॉकी पर सूचना मिली कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में बम है, जो झिंगुरा स्टेशन पहुंचने पर ब्लास्ट करेगा। सूचना, तत्काल गार्ड ने डगमगपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम प्रयागराज से संपर्क करने के बाद मुगलसराय से चली ट्रेन को रेलवे स्टेशन चुनार पर पांच बजकर 50 मिनट पर रुकवा दिया। ट्रेन रुकने के बाद बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने हर बोगी में सघन तलाशी की। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु जांच टीम को नहीं मिली। जिसके बाद 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
अचानक से ट्रेन रुकने से यात्री हुए हलकान
मुगलसराय से निकली ट्रेन को अचानक से चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिए जाने से ट्रेन में सवार यात्री परेशान हो गए। गया से ट्रेन में बैठे यात्री मोतासिम समा ने बताया कि साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय से ट्रेन को रोका गया है। हम लोगों को ट्रेन रुकने के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही है, अधिकारी कुछ भी बताने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कई यात्री स्टेशन पर टहलते हुए नजर आए।
एसपी सिटी ने क्या कहा?
एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर रोककर डॉग स्क्वायड दस्ता ने जांच की। जांच के बाद जब उन्होंने सर्टिफाइड किया कि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं है तो ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। करीब 4 घंटे तक ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर रुकी रहीं। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह सूचना कैसे वॉकी टॉकी पर प्रसारित हुई, इसकी जांच की जा रही है। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा ये टेक्निकल मामला है, हर पहलू की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।