×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी आज, पुलिस सतर्क

Varanasi Gyanvapi Masjid: सिविल जज ने पुलिस को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया है।

Anshuman Tiwari
Report Anshuman TiwariPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 May 2022 10:46 AM IST
Gyanvapi masjid survey and vediography
X

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी आज (Social media)

Varanasi Gyanvapi masjid: अदालत के आदेश पर शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया जाएगा। सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने पुलिस आयुक्त को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया है। सर्वे के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के साथ ही वीडियोग्राफी टीम भी मौजूद रहेगी। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी किए जाने का विरोध किया गया है।

सर्वे और वीडियोग्राफी का काम दो दिन चलने की उम्मीद जताई जा रही है। ज्ञानवापी परिसर वीडियोग्राफी और सर्वे की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और चौकसी बढ़ा दी गई है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी को देखते हुए सर्वे से पहले परिसर के इर्द-गिर्द पीएसी तैनात कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

श्रृंगार गौरी में पूजन की अनुमति की मांग

दरअसल कोर्ट में पांच महिलाओं की ओर से दायर याचिका में श्रृंगार गौरी मंदिर में रोज पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने की अपील की गई थी। याचिका में कहा गया है कि श्रृंगार गौरी का मंदिर मस्जिद परिसर में स्थित है और मस्जिद की दीवार से सटा हुआ है। अभी यहां रोज पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं है। याचिका में कोर्ट से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया गया है।

वाराणसी सिविल कोर्ट की ओर से इस मामले में 26 अप्रैल को आदेश दिया गया था। इस आदेश में अदालत ने एक कमीशन नियुक्त किया है और इस कमीशन को 6 और 7 मई को ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करने का आदेश दिया गया है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद 10 मई को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। सर्वे और वीडियोग्राफी को सफल बनाने और शांति की कामना के लिए काशी के मंदिरों और मठों में यज्ञ और हवन भी किया गया है।

दोनों पक्षों के बीच टकराव

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के आदेश के बाद संत समाज और मुस्लिम पक्ष के बीच टकराव दिख रहा है। हिंदू पक्ष की ओर से दलील दी जा रही है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। इसलिए हिंदुओं को श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा का पूरा हक मिलना चाहिए। दूसरी ओर ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने इस आदेश पर विरोध जताया है।

मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सचिव यासीन सईद ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को पत्र लिखकर सर्वे पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस सर्वे से कोर्ट में चल रहे अन्य मुकदमे भी प्रभावित होंगे। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा और शांति भंग की आशंका भी पैदा होगी। इस पत्र के बाद पुलिस आयुक्त ने मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। दोनों पक्षों के बीच तनातनी की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

सर्वे के मद्देनजर पुलिस सतर्क

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी की कार्रवाई के मद्देनजर वाराणसी पुलिस की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। गुरुवार की शाम चौक और दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने क्षेत्र में रूट मार्च भी किया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस फोर्स ने भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की।

ज्ञानवापी प्रकरण को देखते हुए वाराणसी के सभी थानों की फोर्स को सतर्क कर दिया गया है और सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति पर खतरा पैदा होने की स्थिति में सख्त कदम उठाने की योजना तैयार की गई है। पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस की ओर से ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग पर भीड़भाड़ रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story