×

धर्म के नाम पर ट्रेनिंग देने के मामले में बजरंग दल का संयोजक गिरफ्तार

suman
Published on: 25 May 2016 12:23 PM IST
धर्म के नाम पर ट्रेनिंग देने के मामले में बजरंग दल का संयोजक गिरफ्तार
X

फैजाबाद: अयोध्या के कारसेवक पुरम में धर्म की रक्षा के लिए हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने में बजरंग दल के स्थानीय संयोजक महेश मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आयोजकों में से कई अन्य और संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है। फैजाबाद के एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया, 'नया घाट चौकी इंचार्ज श्रीनिवास पांडे ने मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आयोजक और कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर थी। इसके बाद उनके खिलाफ 153 (A) के तहत सांप्रदायिक सद्भावना को आहत करने का केस दर्ज किया गया है।'

बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान कुछ लोगों को सिर पर टोपी पहने आतंकवादी के तौर पर दिखाया गया था। वहीं, डीआईजी विजय कुमार गर्ग ने बताया कि बजरंग दल पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। उनसे नोटिस में पूछा गया है कि इस तरह के आयोजन के बारे में उन लोगों ने प्रशासन को कोई सूचना क्यों नहीं दी और अनुमति क्यों नहीं ली।

ट्रेनिंग में गलत ही क्या है- गर्वनर

यूपी के राज्यपाल राम नाईक अलीगढ़ के अतरौली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वहां उन्होंने कहा, ''बजरंग दल के सदस्य हथियार चलाने की जो ट्रेनिंग ले रहे हैं, वह गलत नहीं है। जो खुद की सुरक्षा नहीं कर सकते, वे देश की भी नहीं कर सकते। खुद की सुरक्षा करने की शिक्षा भी जरूरी है, इस ट्रेनिंग का इरादा गलत नहीं होना चाहिए। हर नागरिक को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ''

बजरंग दल की ट्रेनिंग पर उठे थे सवाल

-अयोध्या के कारसेवकपुरम में बजरंग दल के ट्रेनिंग का वीडियो और फोटो वायरल हुए थे।

-इसमें कुछ लोग सिर पर टोपी पहने आतंकवादी जैसे दिखाए गए थे।

-बजरंग दल के यूपी संयोजक सुरेंद्र मिश्रा ने कहा है कि किसी समुदाय की भावना को आहत नहीं करना चाहते।

-सुरेंद्र ने कहा कि किसी ने भी टोपी पहनकर आतंकी की भूमिका नहीं की थी।



suman

suman

Next Story