TRENDING TAGS :
पुलिस के हत्थे चढ़ी LIFT TRAP गर्ल, ब्लैकमेलिंग से जुटाए 13 लाख रुपए
लखनऊ: लिफ्ट लेकर लड़कों को अपने जाल में फंसाने वाली लिफ्ट ट्रैप गर्ल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। आपको बता दें कि newztrack.com की टीम ने 4 महीने पहले ही इसका स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें उसकी करतूत का खुलासा हुआ था।
यह भी पढ़ें ... STING: ये हसीना पहले LIFT TRAP में फंसाती है और फिर कर देती है कंगाल
कैसे पकड़ी गई ?
राजाजीपुरम में रहने वाली समरा मेहंदी ने मकबूलगंज निवासी मनीष मिश्रा से शुक्रवार रात लिफ्ट ली और आईटी चौराहे पर उसका पर्स उड़ा दिया। चौराहे पर हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को तलाशी में समरा के पास से नोटों से भरा बैग मिला जिसमें 13.50 लाख रुपए थे। यह देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए ।
क्या कहना था लड़की का ?
-समरा मेहंदी ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसने मकान बेचा था।
-उसके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था।
-इस वजह से वह रुपए अपने साथ लेकर घूमती है लेकिन पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ।
-पूछताछ और छानबीन की गई तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई।
-पुलिस को पता चला कि समरा मेहंदी शहर में घूमती है।
-लिफ्ट लेने के बहाने युवकों को अपना शिकार बनाती है।
-समरा के बैग से बरामद 13.50 लाख रुपए भी ब्लैकमेलिंग के जरिए जुटाए गए थे।
-पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करके बरामद रकम ट्रेजरी में जमा करा दी है।
होटल ले जाकर देती थी रेप में फंसाने की धमकी
-हसनगंज कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह के मुताबिक समरा मेहंदी सुबह से रात तक सड़कों पर पैदल घूमती है।
-बाइक या कार सवार युवकों को देख पहले उनसे लिफ्ट मांगती है। इसके बाद बातों में फंसाकर उन्हें होटल ले जाती है।
-इसके बाद युवक को रेप के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देकर रुपए लूट लेती है।
-युवक होटल जाने को तैयार नहीं होते तो उन्हें रास्ते में ही डराती-धमकाती है।
-शोर मचाकर छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लेती है।
-पुलिस का दावा है कि समरा मेहंदी 200 से ज्यादा लोग को ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुकी है।
-फिलहाल समरा को जमानत पर छोड़ दिया गया है।