×

छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक गिरफ्तार

जिस स्कूल में आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वह लगभग पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है। जिसके बाहर से ताला लगा रहता है। स्कूल के प्रांगण के बाहर स्थित दुर्गा मंदिर स्थित है।

Roshni Khan
Published on: 23 March 2019 4:29 PM IST
छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक गिरफ्तार
X

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र मे छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने एक आरोपित गौरव उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामला किठौर के खंडर बने डी एस पब्लिक स्कूल का है। जो लगभग 10 वर्ष से बंद पड़ा है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी देखें:मेरठ: बीजेपी के इस फायरब्रांड नेता ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

आरोपित के अनुसार घटना 10-12 दिन पूर्व की है जब छात्रा का आखरी पेपर था। छात्रा गौरव से मिलने आई थी।

जिस स्कूल में आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वह लगभग पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है। जिसके बाहर से ताला लगा रहता है। स्कूल के प्रांगण के बाहर स्थित दुर्गा मंदिर स्थित है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया पीड़ित छात्रा को उसके एक रिश्तेदार ने गोद लिया हुआ है। वीडियो सामने आने पर छात्रा से संपर्क किया गया तो उसने कार्यवाई से साफ इनकार कर दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई की तो वह अपनी जान दे देगी।

ये भी देखें:वॉइस एडमिरल करमबीर सिंह होंगे अगले नौसेनाध्यक्ष, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी का कहना है के पीड़िता पुलिस और कोर्ट में अपने बयान दे सके, इसके लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश कर उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी। साथ ही छात्रा कोई आत्मघाती कदम ना उठा ले इसके लिए एनजीओ से जुड़ी महिलाओं को छात्रा के पास भेजा जाएगा।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story