×

कर्ज चुकाने के लिए डॉन बन मांगी फिरौती, हनुमान जी को बनाया हिस्सेदार

By
Published on: 27 July 2016 6:20 PM IST
कर्ज चुकाने के लिए डॉन बन मांगी फिरौती, हनुमान जी को बनाया हिस्सेदार
X

कानपुरः एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से अंडरवर्ल्ड डॉन का गुर्गा बनकर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई। रंगदारी मांगने वालों ने मिलने वाली रकम में पनकी क्षेत्र के हनुमान मंदिर को 10 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया था। फिलहाल पुलिस ने सर्विलान्स के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

-मामला थाना पनकी क्षेत्र के स्वराज नगर इलाके का है।

-कृष्णराम वर्मा एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में सीनियर फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत हैं।

-इनके पास इंटरनेट कॉल के माध्यम से फोन आया कि अंडरवर्ल्ड डॉन बोल रहा हूं।

-10 लाख रुपए दो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।

-बच्चे के अपहरण कर लिए जाने की भी धमकी दी गई थी।

-कृष्णकुमार ने फोन आने के बाद थाना पुलिस को सूचना दी।

-उन्होंने धमकी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया।

-कृष्ण कुमार ने कहा कि कॉल इंटरनेट कॉल से आती है।

-एक बार सिम से भी आई थी तो पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से दो युवको को अरेस्ट किया।

-अरेस्ट युवक कानपुर निवासी अजय और दूसरा मनीष विश्वकर्मा है।

-उन युवको के पास से पुलिस ने तीन स्मार्ट फोन और एक बाइक बरामद की है।

क्या कहते हैं एसपी कानपुर सचीन्द्र पटेल?

-आरोपी अजय ने कानपुर के दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री लगाईं थी।

-उस पर नौ लाख का कर्ज था उसी को चुकाने के लिए उसने रंगदारी वसूलने की योजना बनाई।

-कृष्ण कुमार के अंडर में अजय नौकरी कर चुका था और जानता था कि वो 10 लाख की रकम दे देंगे।

-अजय ने अपनी इस साजिश में बहन के देवर मनीष को भी शामिल किया।

-मनीष दिल्ली का रहने वाला है और कई सालों से मुम्बई में रहता था।

-उसने मुम्बईया भाषा का प्रयोग करके अंडरवर्ल्ड डॉन बनकर रंगदारी मांगी थी।

-रंगदारी मांगने वालो ने वसूली गई रकम में भगवान् को भी हिस्सेदार बनाया था।

-आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि पनकी क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में 10% हिस्सा चढ़ाने का वादा किया था।



Next Story