×

पुलिस ने मिलावटी शराब के हजारों क्वार्टर के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जो लोग पकडे गए है उनमे से रवि और जयबीर सहारनपुर के रहने वाले है। विक्की सोनकर और लाख्वेंद्र हरियाणा के रहने वाले है राजबीर सिंह पंजाब का रहने वाला है। इनके तार कहा-कहा जुड़े है इसकी भी जाँच की जा रही है। इस शराब के सैम्पल परिक्षण के लैब को भेजा जाएंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 6:56 PM IST
पुलिस ने मिलावटी शराब के हजारों क्वार्टर के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
X

कानपुर: पुलिस ने मिलावटी शराब की तस्करी करने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक डीसीएम में शराब के 480 पेटी में 23040 क्वार्टर बरामद हुए है।

तस्कर हरियाणा से मिलावटी शराब लाकर शहर के ग्रामीण क्षेत्रो में महंगे दामो पर बेचते थे। रूडकी ,सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है l इसके बाद भी शराब माफिया किस तरह से सक्रिय है इसका नजारा कानपुर में देखने को मिला। उत्तराखंड और यूपी में शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन और जिलाप्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है।

ये भी पढ़ेें— केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण, पर- नहीं पता कितने का है बजट

कानपुर शहर में बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब हरियाणा से खरीद कर लाइ जाती है। इस शराब को ग्रामीण क्षेत्रो में बने शराब के ठेकों तक पहुचाई जाती है। शराब ठेके के सेल्समैन इन्हें बेचने का काम करते है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो मेंपान की गुमटियों और ढाबो में भी आसानी से मिल जाती है।

एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सचेंडी पुलिस और अनवरगंज थाने की पुलिस ने मिलकर शराब तस्करों को बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक डीसीएम् और एक कार को पकड़ा जब इनकी तलाशी ली गई तो डीसीएम् में लगभग 23 हजार शराब के क्वार्टर बरामद हुए है। यह लोग पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में खपत करते हैं।

ये भी पढ़ेें— वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी की होर्डिंग पर फेंकी गई काली स्याही

पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि हरियाणा में यह लोग इस तरह की शराब बनाते है। इसके बाद नकली रेपर लगाकर यूपी के कई शहरों में बेचते है l पकडे गए अभियुक्तों ने कई महत्वपूर्ण सुचनाए दी है कि यह लोग कहा-कहा शराब बेचते हैं। जिस पर हमारी टीम काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि जो लोग पकडे गए है उनमे से रवि और जयबीर सहारनपुर के रहने वाले है। विक्की सोनकर और लाख्वेंद्र हरियाणा के रहने वाले है राजबीर सिंह पंजाब का रहने वाला है। इनके तार कहा-कहा जुड़े है इसकी भी जाँच की जा रही है। इस शराब के सैम्पल परिक्षण के लैब को भेजा जाएंगे।

ये भी पढ़ेें— यूपी पुलिस में निकली इन पदों पर भर्ती के आवेदन की बढ़ी तारीख, ये है डिटेल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story