TRENDING TAGS :
हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, बाइक को काटकर पार्ट्स बेचने का करते थे काम
हरदोई: हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटा गया एक ऑटो, चोरी की तीन बाइक, जिला मलेरिया कार्यालय से चोरी किया सामान, 3500 रुपये की नकदी और एक तमंचा भी बरामद किया है। बदमाशों के 3 साथी भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों में एक बदमाश फतेहगढ़ का रहने वाला है।
ये हो पूरा मामला
शहर कोतवाली में लूट व चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को बीते कई दिनों से वाहन चोर गिरोह की तलाश थी। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी विजय कुमार राणा आदि को लगाया गया था।
इसी बीच शहर कोतवाली पुलिस सर्कुलर रोड पर राधा नगर की तरफ से वाहन चेकिंग कर रही थी तो एक बाइक पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को आते देखा। रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बाइक चोरी की है। उसके ऊपर रखी एक बोरी में कुछ मोटरसाइकिल के कटे हुए टुकड़े भी बोरी में बंधे रखे है।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बाइक भी चोरी की है और बाइक पार्ट्स भी चोरी की बाइकों के ही है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम गुफरान खान पुत्र सुल्तान व जसवंत पुत्र छोटेलाल निवासी भरगवां थाना कोतवाली देहात बताया।
ये भी पढ़ें...हरदोई: स्वाधार गृह की अधीक्षिका हुई गिरफ्तार, संस्था संचालक के लिए टीमें गठित
मुखबिर के जरिये मिला था सुराग
एसपी ने बताया कि इसी प्रकार मुखबिर के जरिए मन्ना पुरवा के पास एक ऑटो रिक्शा ले जाते हुए 3 लोगों को देखा गया। जब ऑटो सवार लोगों ने पुलिस को देखा तो ऑटो में बैठा एक युवक पुलिस को देख कर भाग निकला। जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 18 अगस्त को ओम नगर के पास से लूटा गया ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से लुटे गए 4 हजार रुपयों में 3500 रुपये भी बरामद किए गए और एक तमंचा भी मिला है। इन दोनों ने अपने नाम शुभम कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी तिर्वा कोठी सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर जिला फतेहगढ़ व दूसरे ने निखिल दीक्षित पुत्र कौशल निवासी आवास विकास कॉलोनी बताया जबकि साथी अन्ना राठौर चांद बेहटा भाग निकला।