×

Jalaun News: साइबर ठगी के दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने किया पूरे मामले का खुलासा

Jalaun News: पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दुकानदारों और उपभोक्ताओं के साथ फ्रॉड करने वाले दो अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 3 March 2023 8:37 PM IST
Police arrested two cyber fraudsters in Jalaun
X

जालौन: साइबर ठगी के दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने किया पूरे मामले का खुलासा

Jalaun News: पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दुकानदारों और उपभोक्ताओं के साथ फ्रॉड करने वाले दो अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर ठग ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना कर उनसे रुपए वसूलते थे। मामले का खुलासा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने किया।

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने खुलासा करते हुए बताया कि जालौन कोतवाली साइबर और सर्विलांस टीम ने मिलकर झांसी जनपद के रहने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक बड़े दुकानदारों को गूगल से नंबर खोज कर उन्हें फोन करके सस्ते सामान देने की बात करते थे इसके बदले में वह उनसे कुछ रकम एडवांस मांग लिया करते थे जिसको जनसेवा केंद्र के माध्यम से निकालकर अपने शौक पूरा करते थे।

आनलाइन के माध्यम से लोगों को बनाते थे अपना शिकार और वसूलते थे उनसे रुपए

इस तरह से यह दोनों लोगों ने मिलकर कई दुकानदारों को अपने झांसे में ले लिया था और जिन से एक मोटी रकम लेकर उड़ा दी थी। पुलिस ने दोनों के पास से एक विदेशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो लाख रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल और स्मार्टफोन बरामद किया है। दोनों शातिर लोगों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत हैं और उनके खिलाफ अन्य राज्यों से भी अपराधों को खंगाला जा रहा है।

ठगों को पुलिस ने पहुंचाया जेल

पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों शातिर ठक ऐसे हैं जो कई लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस इन ठगों से काफी कुछ खुलासा कराने में सफल रही है। अब पुलिस की नजरें इनके गैंग पर है। पुलिस को शक है कि इन शातिर ठगों की चेन लंबी हो सकती है। जिस तरह से ये घटनाओं को अंजाम देते थे उससे तो यही लगता है ये बड़े शातिर ठग हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story