TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाय को बचाने में पलटी बस, फायरिंग ट्रेनिंग से लौट रहे थे पुलिसकर्मी, 15 घायल, 3 की हालत नाजुक

sujeetkumar
Published on: 30 March 2017 12:53 PM IST
गाय को बचाने में पलटी बस, फायरिंग ट्रेनिंग से लौट रहे थे पुलिसकर्मी, 15 घायल, 3 की हालत नाजुक
X

बहराइच: गोंडा-बहराइच मार्ग के पंडितपुरवा के पास गोंडा की ओर से आ रही पुलिस जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में हालत नाजुक देखते हुए सभी को बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां पर तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें...रेलवे की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 12 से ज्यादा घायल

कैसे हुआ हादसा?

पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा- बहराइच मार्ग पर पंडितपुरवा के पास पुलिस जवानों से भरी बस एक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 45 पुलिसकर्मी सवार थे।

-वो मिर्जापुर के चुनार से फायरिंग ट्रेनिंग कर लौट रहे थे।

-हादसे में 15 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई है।

यह भी पढ़ें...इलाहाबाद में बड़ा हादसा, आईएएएफ हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

-जिन्हें इलाज के लिए पहले पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

- तीन की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बहराइच हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

तीन की हालत नाजुक

-संजय (26) पुत्र राम यादव, रामजीत (25) पुत्र रामवृक्ष और संदीप (27) पुत्र रामनरेश की हालत की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें...गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक

-यह मामला संज्ञान में आते ही मैंने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना।

-तीन कर्मियों की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हे भर्ती कर लिया है। उनका इलाज चल रहा है।

-बाकी पुलिसकर्मियों को मरहम पटटी कर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story