×

पुलिस बनकर करते थे लूटपाट, दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

राम केवी
Published on: 17 Jan 2019 8:45 PM IST
पुलिस बनकर करते थे लूटपाट, दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
X

झाँसीः पुलिस बनकर हाइवे पर लूट पाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशो ने पुलिस के चंगुल से छूटने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने जबाब में फायरिंग करते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित 2 दिन पूर्व की गई लूटपाट में प्रयुक्त चार पहिया गाड़ी भी बरामद कर ली।

जानकारी के मुताबिक मेरठ के बगपथ रोड निवासी योगेंद्र 14 जनवरी की रात को झाँसी से अपनी मैक्स पिकप गाड़ी लेकर कानपुर की ओर जा रहा था । जैसे ही वह मोठ थाना क्षेत्र के सेमरी टोल प्लाजा के आगे पहुँचा तभी पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी ने उसे ओवर टेक कर उसके आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया और उसके अंदर से 2 युवक निकल कर योगेंद्र के पास पहुँचे ओर बताया कि वह पुलिस कर्मी है, गाड़ी में सीओ साहब बैठे है, कागजात दिखाओ, योगेंद्र अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर कागजात लेकर जैसे ही उस गाड़ी में बैठे युवक के पास पहुँचा तभी उसे पीछे से धक्का देकर उसी गाड़ी में पटक लिया और तमंचा अड़ाकर उसकी जेब से 32 हज़ार की नकदी व कागजात तथा मोबाइल फोन लूट कर धमकी देते हुए भाग गए।

किसी प्रकार योगेंद्र थाना मोठ पहुँचा ओर पुलिस को सूचना दी। लूट की घटना की सूचना के बाद सख्ते में आई पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर मामले को गम्भीरता से लेकर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा व उनकी टीम को इस लूट कांड की घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन में मोठ थाना प्रभारी ओर उनकी टीम आज सुबह बदमाशो की सुरागरसी में लगी थी। तभी सूचना मिली कि सेवरा पहर तिराहे के पास कुछ बदमाश खड़े है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुँचे तो बदमाशो ने पुलिस को अपने पास आता देख तमंचे से फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी खुद के बचाव में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया। वही उनके 2 साथी मौके से भागने में सफल हो गए।

पकड़े गए बदमाशो ने अपने नाम ब्रजपाल यादव निवासी जिला जालौन खरका व मंगल यादव निवासी डकोर बताया। वही पूछताछ में दोनों ने बताया कि 14 जनवरी की रात हाइवे पर पुलिस बनकर लूटपाट की घटना को उन्ही ने किया इसके पूर्व भी वह कई घटनाएं कर चुके है। वही आने भागे हुए साथियो के नाम कोमल यादव व राम मोहन यादव बताये। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 जनवरी की रात लूटपाट में प्रयुक्त चार पहिया गाड़ी व तमंचा कारतूस व छुरी बरामद कर ली। पुलिस इनके भागे हुए दोनों साथियो की तलाश कर रही है।

राम केवी

राम केवी

Next Story