×

Chitrakoot News: डेढ़ सप्ताह बीते, खनिज अफसर के हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर

Chitrakoot News: सिर्फ एक हमलावर पकड़ा गया, अन्य को पकड़ने से किनारा काट रही पुलिस।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 11 Sept 2023 9:29 PM IST
One and a half weeks passed, the attackers of the mining officer were away from the police
X

डेढ़ सप्ताह बीते, खनिज अफसर के हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर: (प्रतीकात्मक) Photo- Social Media

Chitrakoot News: भरतकूप थाना क्षेत्र के रमपुरवा के पास रात में चेकिंग के दौरान खनिज अधिकारी व उनके सुरक्षाकर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को पकड़ने पर थाना पुलिस लापरवाही बरत रही है। डेढ़ सप्ताह पहले हुई घटना के बाद अब तक पुलिस ने केवल एक ही आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो कि मुख्य हमलावर भी नहीं है। पुलिस का दावा है कि सभी हमलावर चिन्हित कर लिए गए है, जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि हकीकत यह है कि चिन्हित हमलावर थाना पुलिस के रहमोकरम पर भरतकूप में ही बेधड़क अपने ट्रकों का संचालन करा रहा है।

खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला

खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह बीते एक सितंबर की रात हाईवे में शिवरामपुर-भरतकूप के बीच चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना रवन्ना डस्ट लदे ट्रक को पकड़ लिया। कुछ ही देर में कार सवार तीन-चार लोग पहुंचे और ट्रक चालक के साथ मिलकर खनिज अधिकारी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उनकी बंदूक पकड़कर मारपीट की। इसके बाद खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला करते हुए मारा पीटा।

घटना के बाद हमलावर चालक को लेकर कार से भाग निकले। खनिज अधिकारी ने भरतकूप थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा लिया था। हद इस बात की है कि पुलिस को तीन-चार दिन तो हमलावरों को चिन्हित करने में लग गया। इसके बाद कार्रवाई के नाम पर केवल एक चिन्हित आरोपित को गिरफ्तार किया। यह मुख्य हमलावरों में शामिल भी नहीं है।

पुलिस का दावा

हालांकि पुलिस सभी हमलावरों को चिन्हित किए जाने के दावे कर रही है। सूत्रों की मानें तो चिन्हित हमलावर बेधड़क अपने ट्रकों का संचालन करा रहे हैं। इनका भरतकूप मंडी में आना-जाना बना हुआ है। फिर भी पुलिस हमलावरों को नहीं पकड़ पा रही है। पुलिस जांच के नाम पर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रही है। यह घटना कोई पहली नहीं है। पहले भी अधिकारियों के साथ हुई घटनाओं में हमलावरों की गिरफ्तारी में थाना पुलिस मामले को दबाने के लिए शिथिल रवैया अपना अपनाती रही है। थाना प्रभारी सूबेदार बिंद का कहना है कि हमलावर सभी चिन्हित कर लिए गए हैं। एक को पकड़ा जा चुका है। अन्य की तलाश चल रही है। सीओ सिटी हर्ष पांडेय का कहना है कि हमलावरों को दबोचने के लिए भरतकूप थाना के अलावा एडी टीम को भी लगाया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story