×

Raebareli News: शिकायतकर्ता को ही उठा ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

Raebareli News: रायबरेली में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत दलित युवक ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने खुद दीपक पासी को ही पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई।

Narendra Singh
Published on: 22 Dec 2022 5:59 PM IST
Police caught the Dalit youth who complained about illegal occupation of land in Rae Bareli
X

रायबरेली: जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतकर्ता दलित युवक को ही पुलिस उठा ले गई

Raebareli News: रायबरेली में पुलिस द्वारा दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गदा गंज थाना क्षेत्र (Gada Ganj police station area) के मखदुमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मुतवल्लीपुर का रहने वाला दीपक पासी, जिसने अपनी जमीन पर हो रहे अवैध तरीके से कब्जे (land dispute) की शिकायत डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने खुद दीपक पासी को ही पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई।

आरोप है कि मखदुमपुर पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अनिल यादव द्वारा उसके साथ गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट की गई। यही नहीं पिटाई के बाद उसे गदागंज थाने ले जाया गया वहां भी ब्रह्मदेव सिपाही के द्वारा फिर पिटाई की गई। जिससे उसकी गंभीर चोटें आई पीड़ित दीपक पासी आज अपनी आपबीती बताने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। जहां उसे कोई नहीं मिला उसके बाद बचत भवन में अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मीटिंग चल रही थी। जहां दीपक पासी पहुंच गया देखते ही देखते चोट अधिक लगने के चलते दीपक पासी बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद मौके पर मौजूद सीओ सिटी वंदना सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

शिवम पुत्र सुरेश निवासी मुतवल्लीपुर थाना गदागंज जनपद

रायबरेली का दीपक पुत्र रामसेवक निवासी उपरोक्त से गाटा संख्या 53 रकबा 0.335 हेक्टेयर का जमीनी विवाद चल रहा है। विपक्षी गणों द्वारा धोखे व छल कपट से बैनामा कराने के विरूद्ध बैनामा कैंसिलेशन के लिए शिवम पुत्र सुरेश ने सिविल जज (जूडि0) डलमऊ में वाद संख्या 2660/2022 दायर कर रखा है। जिसके

परिपेक्ष्य में विपक्षी दीपक पुत्र रामसेवक आये दिन गाली-गलौज, मारपीट, योजना के तहत कुछ न कुछ शान्ति भंग की आशंका बनाये रखता है। जिस पर थाना गदागंज पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2022 को दोनों पक्षों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी।

दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आमादा फौजदारी थे तथा पीआरवी की सूचना पर चौकी इंचार्ज द्वारा दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। शान्ति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए दिनांक 20.12.2022 को ही अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी की निरोधात्मक कार्यवाही की गयी थी। उक्त भूमि पर अवैध कब्जा न कर पाने के कारण एवं निरोधात्मक कार्यवाही से क्षुब्ध होकर पेशबन्दी में दीपक पुत्र रामसेवक पुलिस पर असत्य व निराधार आरोप लगा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story