राजनीतिक तैयारियों के साथ सजने लगी तमंचों की दुकानें, छापे में 19 जब्त

Admin
Published on: 30 March 2016 12:11 PM GMT
राजनीतिक तैयारियों के साथ सजने लगी तमंचों की दुकानें, छापे में 19 जब्त
X

बुलंदशहर: 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जहां सभी पार्टियां जुट गई हैं। वहीं, जिले में अवैध हथियार बनाने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को ऐसे ही एक तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया।

तमंचों के साथ संचालक अरेस्ट

-एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया, दरियापुर गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने एक कबाड़ी की दुकान से 19 तमंचे जब्त किए गए हैं।

-कबाड़ी की दुकान में अवैध तमंचे बनाने का काम जोरों से चल रहा था।

-वहां से 19 तमंचा, हथौड़ा, छेनी, पेंचकस, संडासी, रेती, दाब मशीन सहित कई कारतूस भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें... बदमाशों ने पहले रेता गला, फिर भी बच गया शख्स तो फोड़ दी दोनों आंखें

कहा-चुनावों के लिए बना रहा था

-पुलिस ने दरियापुर निवासी श्वालेदीन को अरेस्ट किया है।

-श्वालेदीन ने पूछताछ में बताया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन हथियारों को बना रहा था।

-चुनाव के समय तमंचों की डिमांड बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें...दबंग यादव परिवार के लड़कों ने किया गैंगरेप,विक्टिम ने कहा-CM करें न्याय

डिमांड के अनुसार होती है सप्लाई

-आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस समय मार्केट में इन तमंचों की कीमत 1700 से लेकर 2500 रुपए तक है।

-चुनाव के समय इनकी की कीमत 2500 से लेकर 4000 हजार रुपए तक हो जाती है।

-इन्हें आस-पास के क्षेत्रों में सप्लायरों को दिया जाता है।

-फिर सप्लायर इन तमंचों को आस-पास के गांव और डिमांड के अनुसार आगे सप्लाई कर देता है।

Admin

Admin

Next Story