×

VIDEO: UP की गुंडा पुलिस,घूस न देने पर सिपाही ने चालक को पीटने के बाद घसीटा

By
Published on: 27 Oct 2016 9:58 AM IST
VIDEO: UP की गुंडा पुलिस,घूस न देने पर सिपाही ने चालक को पीटने के बाद घसीटा
X

आगरा: यूपी पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक सिपाही ने रिक्शा चालक को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने पैसा देने से मना कर दिया था। सिपाही पिटाई के बाद रिक्शा चालक को काफी दूर तक घसीटता रहा। इस घटना का वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला

-मामला कोतवाली इलाके के फुव्वारा चौराहे का है।

-एक सिपाही ने रिक्शा चालक से रुपए मांगे।

-लेकिन रिक्शा चालक ने रुपए देने से इंकार कर दिया।

-गुस्साए सिपाही ने लाठी से रिक्शा चालक को जमकर पीटा।

-इतना ही नहीं उसे सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।

-सिपाही बेरहमी से रिक्शे वाले को पीट रहा है और घसीट रहा है।

-निर्दयी पुलिसकर्मी को उस पर जरा भी तरस नहीं आया।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...



Next Story