×

छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे हुए 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए बरामद

महानगर पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लूट और चोरी की वारदात करते थे। इनके पास से 30 मोबाइल फोन, 6230 रुपए नगद समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी शातिर किस्म के बदमाश में जो राजधानी में दर्जनों वारदात कर चुके हैं।

Roshni Khan
Published on: 23 July 2019 10:01 AM IST
छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे हुए 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए बरामद
X

लखनऊ: महानगर पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लूट और चोरी की वारदात करते थे। इनके पास से 30 मोबाइल फोन, 6230 रुपए नगद समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी शातिर किस्म के बदमाश में जो राजधानी में दर्जनों वारदात कर चुके हैं।

ये भी देखें:राजधानी चंडीगढ़ का मसला, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने मांगे दस्तावेज

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर काल्विन तालुकेदार कालेज के पास से पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा। इनके पास से 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए मिले हैं। पुलिस का कहना है कि, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कैंट के सदर निवासी मोहम्मद हसीब, बाराबंकी निवासी गुलाम गौस, सहादतगंज निवासी मोहम्मद युसूफ, सीतापुर निवासी इबादुल रहमान, सहादगंज निवासी मोहम्मद इरशाद और कैसरबाग निवासी वसीम बताया। पुलिस का कहना है कि, आरोपी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी और लूट की वारदात करते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है, जो कई वारदातों को अंजाम कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से बरामद 30 मोबाइल फोन के बारे में जानकारी की जा रही है।

ये भी देखें:पुलिस बल की जरूरत को लेकर बीजेपी सांसद अशोक बाजपेयी का शून्यकाल नोटिस

राह चलते लोगों को बेचते थे मोबाइल

पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी और लूटे हुए मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को बेचते थे। राह चलते लोगों को कम दामों में मोबाइल बेचकर आपस में रुपये बांट लेते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजधानी में कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story