×

सस्पेंडेड IG के सामने SO की बोलती बंद, लेडी पुलिस का हाथ पकड़ किया आगे

Admin
Published on: 10 March 2016 3:16 PM IST
सस्पेंडेड IG के सामने SO की बोलती बंद, लेडी पुलिस का हाथ पकड़ किया आगे
X

Ashutosh Tripathi Ashutosh Tripathi

लखनऊ: वाह री लखनऊ की मर्द पुलिस, जब खुद की चलती न दिखी तो महिला पुलिस को हाथ पकड़ कर अमिताभ ठाकुर के सामने कर दिया, और खुद पीछे हो गए। इतना ही नहीं ढाल बनी महिला पुलिस के पीछे से ही बोल पड़े-हमें सीएम सिक्युरिटी के आदेश हैं कि आपको अंदर न जाने दिया जाए।

क्या है पूरा मामला?

-हुआ यूं कि बुजुर्ग को थप्पड़ मारने पर सस्पेंड किए गए डीआईजी डीके चौधरी को 15 दिनों के भीतर ही बहाल कर दिया गया।

-इससे आहत सस्पेंडेड आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को सीएम आवास पर धरना देने पहुंचे।

-गेट पर ही उनको रोक लिया गया। इस पर उन्होंने गौतमपल्ली थाना इंचार्ज पर सवालों की बौछार कर दी, कि किस अपराध में उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

एसओ ने काफी देर तक पकड़े रखा हाथ एसओ ने काफी देर तक पकड़े रखा हाथ

नहीं छोड़ा हाथ

-पुलिस को जवाब देते नहीं बन रहा था। पहले तो अमिताभ ठाकुर ठहरे आईपीएस और उन्हीं की बिरादरी में आईजी रैंक पर हैं।

-ऐसे में एसओ साहब समझ नहीं पा रहे थे कि वह कैसे आईजी साहब को मना करें।

अमिताभ ठाकुर के सवालों का सामना नहीं कर पाए तो लेडी पुलिस को किया आगे अमिताभ ठाकुर के सवालों का सामना नहीं कर पाए तो लेडी पुलिस को किया आगे

-मौका देखते ही एसओ साहब ने एक महिला दरोगा का हाथ पकड़ा और अमिताभ ठाकुर के सामने खड़ा कर दिया।

-और धीरे से बोल भी दिया कि बाकी के सवालात इन्हीं से करें। काफी देर तक एसओ ने महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़े रखा।

-महिला पुलिसकर्मी इससे कई बार थोड़ी असहज भी दिखी।



Admin

Admin

Next Story