×

Basti Fake Currency: जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Basti Fake Currency: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती (District Basti) में सोनहा पुलिस (Sonha Police) ने गाड़ी चेकिंग के दौरान जाली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shashi kant gautam
Published on: 10 April 2022 6:28 PM IST
Police made a big disclosure: Fake currency printing gang busted, two accused arrested
X

बस्ती: पुलिस ने किया जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Basti Fake Currency: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती (District Basti) में मुखबिर की सूचना पर सोनहा पुलिस (Sonha Police) ने गाड़ी चेकिंग के दौरान जाली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 52400 जाली करेंसी नोट बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि इंटरनेट के माध्यम से आरोपी जाली नोट छापते थे।

बता दें कि बस्ती जिले के सोनहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नर खोरिया बाजार में जाली नोट बनाने का कारोबार करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गाड़ी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास पुलिस ने 52400 रुपये जाली करेंसी भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने बरामद किया

वहीं अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप, एक स्कैनर प्रिंटर, एक पेपर कटर, सेलोटेप, स्टील, पटरी, एक मोटरसाइकिल यूपी 51 ab,1053 व दो मोबाइल एंड्राइड, 18 पेज अत्याधुनिक नोट, अर्ध निर्मित नोट, एक अदद काले रंग का बैग मोबाइल चार्जर, पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त आभास कुमार और सर्वेंद्र ने बताया गया कि हम दोनों मिलकर कुछ दिन पहले ₹2000 जाली नोट छपते थे जिससे कुछ रूपए 500 के कुछ रुपए 200 के जिसको बाजार में चला दिए थे।

हम लोगों का इरादा बड़े स्तर पर नकली नोट छापने का था- अभियुक्त

जब रुपए बाजार में चल गए तब हम लोगों ने सोचा कि कुछ और रुपए छाप कर काम किया जाए जिससे सफलता मिले हम लोगों का इरादा बड़े स्तर पर नकली नोट छापने का था। हम लोगों द्वारा पकड़े गए नोट जितेंद्र कुमार के घर पर छपते हैं। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि पकड़े गए सभी नोट नकली हैं। जिसको हम दोनों मिलकर लैपटॉप में गूगल से नोट की पिक्चर डाउनलोड करके कोरल ड्रा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कैनर प्रिंट से छापते हैं, जिसे आज बाजार में चलाने के इरादे से घर से निकले थे कि हम लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

फोटो: पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है चेकिंग के दौरान जो की जाली नोट बनाकर बाजार में चलाते थे और उससे पैसा कमाते थे। यह काम दोनों आरोपियों द्वारा इंटरनेट पर देख कर काम किया जाता था।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story