×

यूपी: मेरठ में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दारोगा भी घायल

Dharmendra kumar
Published on: 27 Nov 2018 4:02 PM IST
यूपी: मेरठ में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दारोगा भी घायल
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गौ तस्करों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया और दो बदमाशों को गिरफ्तार किय गया है। साथ ही एक दारोगा भी घायल हो गए। मरेठ के सरधना क्षेत्र की यह घटना है।

यह भी पढ़ें.....J&K: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

सांड ले जाते दिखे बदमाश

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि छाबरिया मोड़ पर आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस को महिंद्रा पिकअप में चार सांड को ले जाते हुए 4 बदमाशों को देखा गया। इंस्पेक्टर सरधना प्रशांत कपिल ने टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की सूमो को टक्कर मारकर बदमाश बिनौली रोड से होते हुए सरूरपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पिकअप में सवार बदमाशो को पीछा किया।

यह भी पढ़ें.....शराब माफिया से पुलिस की मुठभेड़, एसपी सिटी बाल-बाल बचे

पुलिस पर शुरू कर दी थी फायरिंग

एसपी ने बताया कि पीछा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को जसड गांव के जंगलों में घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस से घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सिर में पुलिस की गोली लगी। बदमाश को सिर में गोली लगते ही उसके साथी भाग गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसपर उसका नाम इरशाद पुत्र दिलसाद निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें.....राजस्थान: कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने योगी को बनाया हथियार

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ के दौरान दारोगा ओमप्रकाश भी घायल हो गए। पुलिस को बदमाशों की गाड़ी से चार सांड व दो तमंचे भी मिले हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story