TRENDING TAGS :
पुलिस का खुलासा: पति-पत्नी और 'वो' के चक्कर में गई थी जान
एसपी क्राइम रमेश भारतीय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जितेंदर ने अपने एक नजदीकी के साथ कुछ दिन पहले हत्या की थी। जब जाँच की गई तो हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध निकल कर आई। पति ने अपने एक नजदीकी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की गला दवाकर हत्या की थी।
बरेली: यहां के थाना क्षेत्र आंवला में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की अपने परिवार के एक शख्स के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को पड़ोस के खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने आज महिला के पति और उसके परिवार के एक शख्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
ये भी पढ़ें— यूपी के 40 गांव के लोगों ने कहा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, दी आंदोलन की धमकी
पुलिस ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के गांव रहगाव का विशम्भर अचानक लापता हो गया। परिवार ने आंवला थाने में जाकर तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी। तभी इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली की विशम्भर की हत्या अवैध संबंध के चक्कर में हुई है और उसका शव बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव नंद गांव के खेत में गड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें— बीजेपी विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़क जाम करने की दी धमकी
पुलिस ने जब महिला के पति जितेंदर को पकड़ा तो उसने पत्नी से अवैध सम्बन्ध चक्कर में अपने परिवार के एक सदस्य आराम सिंह के साथ हत्या करने की बात कबूल ली और उसके निशानदेही पर युवक का शव नंदगांव से बरामद कर लिया। महिला के पति जीतेन्दर ने बताया की उसने विशम्भर को कई बार घर पर आने से मना किया था लेकिन विशम्भर उसके घर बार बार आ जाता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी संबंध विशम्भर से है इसी बात को लेकर वह किसी बहाने से अपनी मोटरसाईकिल के साथ विशम्भर को ले गया और आराम सिंह के साथ गला घोटकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें— अब पांचवीं और आठवीं में भी फेल होंगे बच्चे, ये है सरकार का नया प्रावधान
एसपी क्राइम रमेश भारतीय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जितेंदर ने अपने एक नजदीकी के साथ कुछ दिन पहले हत्या की थी। जब जाँच की गई तो हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध निकल कर आई। पति ने अपने एक नजदीकी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की गला दवाकर हत्या की थी।