×

Amethi News: हत्या मामले में प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, सपा नेता सहित तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Amethi News: अमेठी में जय प्रकाश वर्मा हत्या कांड में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 20 Sep 2022 1:19 PM GMT (Updated on: 20 Sep 2022 1:27 PM GMT)
Three dozen people, including SP leader, who were protesting in the murder case, have been booked
X

अमेठी: हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे सपा नेता सहित तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज: Photo- Newstrack

Amethi News: अमेठी में जय प्रकाश वर्मा हत्या कांड (jai prakash verma murder case) में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नेशनल हाईवे बाधित करने वाले सपा नेता सहित 08 नामजद एवं लगभग तीन दर्जन आज्ञात लोगों के विरूद्ध मुंशी गंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

बता दें कि अमेठी जिले के मुंशी गंज थाना क्षेत्र (Munshi Ganj Police Station Area) अन्तर्गत दरपीपुर तिराहे पर ग्राम रजऊ का पुरवा निवासी जय प्रकाश वर्मा पर सेविंग करवाते समय कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी वा डंडों से प्राण घातक हमला कर दिया था। आनन फानन में घायल अवस्था में उन्हे जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद डाक्टर द्वारा जय प्रकाश वर्मा को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

जय प्रकाश वर्मा की उपचार के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई

घायल जय प्रकाश वर्मा की उपचार के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मृतक के पिता आनंद वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने घटना के दिन धारा 147,148, 307, के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पोस्टमार्टम के उपरान्त 17 सितंबर को जयप्रकाश वर्मा का शव रखे एम्बुलेन्स को आस पास के लोगों द्वारा विरोध करते हुए रोक लिया गया। शव को गौरीगंज सुलतानपुर नेशनल हाईवे पर रखकर रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शन कर रहे लोगों की पहचान के बाद कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों की पहचान के बाद सपा नेता जयसिंह यादव पुत्र रुद्र प्रताप यादव, ईश्वर लाल पुत्र रामकुमार, छेदी मौर्य, इस्तियाक घोसी, नीरज पुत्र बैजनाथ, राहुल पुत्र बैजनाथ, रोहित पुत्र बैजनाथ, अजय मौर्य एवं 30 से 35 अज्ञात व्यक्तियों के नाम थाना मुंशीगंज में धारा 143,147,341 व 07 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story