कार पर हाथ रखने पर मर्डर: पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

Admin
Published on: 8 March 2016 5:51 PM GMT
कार पर हाथ रखने पर मर्डर: पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध
X

लखनऊ: गोमती नगर इलाके में कार पर हाथ रखने की वजह से रितेश अवस्थी की हत्या मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें एक मोटरसाइकिल सवार भागता हुआ नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला

-रितेश अवस्थी (38) का घर सेक्टर डी 1060 इंदिरानगर में है।

-वह वर्जिन एडवरटाइजिंग कंपनी में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करता था।

-शनिवार पांच मार्च को दोपहर करीब 3:30 बजे रितेश अपने दोस्त अश्विनी मिश्रा के साथ विवेकखंड के पास लगे फ्लैक्स की फोटो लेने गया था।

-गोमतीनगर थाने से चंद कदम दूर पीएनबी के सामने खड़ी एक स्विफ्ट कार पर रितेश ने हाथ रख दिया।

-इस बात को लेकर रितेश और कार सवार तीन लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया।

पहली गोली हुई मिस तो दो और मारी

-देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमे से एक ने रितेश पर गोली चला दी।

-पहली गोली मिस हो गई लेकिन इसके बाद आरोपी ने रितेश को दो और गोली मारी।

-एक गोली रितेश के सीने पर लगी और एक उसके पीठ पर।

-गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

-गोली चलते ही कार में बैठे दो अन्य लोग कार लेकर फरार हो गए।

-गोली चलाने वाला आरोपी कोचिंग जा रहे एक अन्य युवक की बाइक (यूपी 32 डीएच 7748) छीनकर गोमती नगर थाने की ओर भाग निकला।

हॉस्पिटल में तोड़ा दम

-सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने आनन-फानन में घायल रितेश को मेयो हॉस्पिटल भर्ती कराया।

-उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

-राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गई।

Admin

Admin

Next Story