×

जिंदादिली की मिसाल: पुलिस ने कोरोना पीड़ित बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

जहां पुलिस ने एक बुजुर्ग की जान बचाई,जब किसी को उसकी परवाह नहीं थी।पुलिस लोगों की जान अपनी जान दांव पर लगाकर बचा रही है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Network Newstrack - NetworkPublished By Suman Mishra
Published on: 8 May 2021 10:26 AM IST
उत्तराखंड पुलिस की बहादुरी
X

डिजाइन फोटो(साभार-सोशल मीडिया)

अल्मोड़ा : कोरोना का प्रकोप ( Corona outbreak) इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से बाहर तो कम दिख रहे हैं। किसी से बात या हाल-चाल लेने में भी अब कतराने लगे है। इंसानियत (Humnity) कहीं दबती जा रही है, इस भयावह बीमारी के डर से, लेकिन ऐसे गंभीर हालात (Critical Situation) में भी कुछ लोग है जो आशा की किरण बनकर मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। खास कर पुलिस विभाग (Police Department) इस विकट परिस्थिति में लोगों के लिए फरिश्ता की तरह काम कर रही है।

जिस पुलिस के नाम से लोगों की रूह कांपती थी आज वहीं पुलिस लोगों की जान अपनी जान दांव पर लगाकर बचा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा से है। जहां पुलिस ने एक बुजुर्ग की जान बचाई,जब किसी को उसकी परवाह नहीं थी।

बुजुर्ग की पीड़ा को पुलिस ने समझा

अल्मोड़ा के मासी इलाके के चैना गांव में एक बुजुर्ग काफी दिन से बुखार से पीड़ित थे। कोरोना के डर से गांव के लोग उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए तैयार नहीं थे। जहां नाते-रिश्तेदार और पड़ोसी मदद से दूर भागते दिखें, वहीं पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग की पीड़ा को समझा और मदद का हाथ बढ़ाया। पीपीई किट पहनकर बीमार बुजुर्ग को डोली से सड़क तक लाये और गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया।इस तरह पुलिस की वजह से उस बुजूर्ग को चंद सांसें और मिल गई।

कोरोना महामारी के इस दौर में उत्तराखंड पुलिस की बहादुरी और जिंदादिली की कई मिसाल देखने को मिल रही हैं। कोरोना संक्रमण बेहद घातक रूप से आम जन को बीमार कर रहा है। ऐसे इस तरह मदद लोगों में गंभीर बीमारी के खतरें को कम करने में मददगार और राहत देने वाली है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story