TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाहजहांपुर: पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी का सच आया सामने

शाहजहांपुर में एक हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसके चलते एसपी ग्रामिण संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि, पांच दिन पहले 42 साल के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

Shraddha Khare
Published on: 15 Feb 2021 6:21 PM IST
शाहजहांपुर: पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी का सच आया सामने
X
शाहजहांपुर: पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी का सच आया सामने photos (social media)

शाहजहांपुर। पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पांच दिन पहले 42 साल के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि, तीन साल पहले आरोपी का बेटा गांव की नाबालिग को भगाकर ले गया था। मुकदमें में सजा होने के डर से आरोपी ने नाबालिग के पिता की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच की बात कर रही है।

तीन साल पहले नाबालिग बेटी को भगा ले गया

घटना थाना सिंधौली क्षेत्र के बारापुर गांव की है। यहां के रहने वाले 42 साल के गुड्डू की नाबालिग बेटी को तीन साल पहले गांव का सतीश भगाकर ले गया था। गुड्डू ने सतीश और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद आरोपी की जमानत हो गई।

पांच दिन पहले आरोपी धारदार हथियार से हत्या कर दी

उसके बाद आरोपी सतीश के पिता को मुकदमें में सजा होने का डर सताने लगा। कई बार गुड्डू पर समझौते का दबाव बनाया गया, लेकिन उसने समझौता करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पांच दिन पहले आरोपी सतीश के पिता रवींद्र ने नाबालिग के पिता गुड्डू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सतीश के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े.....युवा चेतना गरीब, किसान और मजदूर के विकास हेतु संघर्षरत है: रोहित कुमार सिंह

shahajahapur

पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा

शाहजहांपुर में एक हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसके चलते एसपी ग्रामिण संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि, पांच दिन पहले 42 साल के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट : आसिफ अली

ये भी पढ़े.....4 फरवरी को बनाया गया था टूलकिट, दी गईं गलत जानकारियां- दिल्ली पुलिस

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story