TRENDING TAGS :
थाना परिसर में दरोगा की चाकू से गोद कर हत्या ,20 घंटे तक पड़ी रही बॉडी
कानपुर: सजेती थाने में तैनात दरोगा की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी । बीते सोमवार देर रात दरोगा के गले ,पेट ,और सीने पर चाकू से दर्जनों वार किये गए। मंगलवार देर शाम इस घटना का खुलासा तब हुआ जब थाने के मुंशी उनके आवास पर पहुंचे तो देखकर सन्न रह गए। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया,मौके पहुंचे आईजी,एसएसपी ,एसपी ग्रामीण और फारेंसिक टीम ,डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। पुलिस को कमरे से वो चाकू भी बरामद हुआ जिससे हत्या की गयी है ,फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें ....आईआईटी कानपुर ने मशीन लर्निंग हैकाथान में दूसरा स्थान हासिल किया
दरोगा पच्चा लाल गौतम मूलरूप से सीतापुर के राम कुंडा गाँव के रहने वाले थे। पच्चा लाल इन दिनों सजेती थाने में माल गोदाम के एचसीपी के पद पर तैनात थे ,इनका ट्रांसफर इटावा हो गया था लेकिन वह रिलीव नहीें हुए थे और सजेती थाने में ही तैनात थे क्यों कि वह दो साल बाद रिटायर होने वाले थे। पच्चा लाल गौतम ने दो दो शादिया की थी ,पहली शादी से बीवी और बच्चे सीतापुर गाँव में ही रहते थे। वहीं दूसरी शादी उन्होंने तब की थी जब वह हरदोई में तैनात थे यह उनकी लव मैरिज थी ,दूसरी शादी से उनके दो बेटिया थी।
थाने में बने मुन्सी कार्यालय के बगल में माल गोदाम कार्यालय है और उसके बगल में दरोगा पच्चा लाल का कमरा था। बीते सोमवार रात दस बजे पुलिस कर्मियों ने उन्हें आखिरी बार देखा था मंगलवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं आये तो शाम के वक्त थाने के मुंशी अजय पाल उन्हें कमरे में देखने गए तो अन्दर का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। तखत पर बिना कपड़ों की उनकी बॉडी पड़ी हुई थी। चारो तरफ खून फैला पड़ा था उनके शरीर पर गहरे घाव थे। इसकी सूचना मुंशी अन्य पुलिस कर्मियों और आलाधिकारियो को दी।
यह भी पढ़ें ....कानपुर-दिल्ली के बीच हवाई उड़ान सेवा शुरु, सीएम ने किया इनोगरेशन
लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि थाने परिसर के अन्दर घुस कर उनकी हत्या कर दी गयी और किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई। इसके बाद हत्यारा बड़ी आसानी से फरार हो गया ,इससे भी ज्यादा लापरवाही की बात यह रही की लगभग 20 घंटे तक थाने परिसर में बने कमरे में उनका शव पड़ा रहा।
फ़िलहाल पुलिस अब दरोगा पच्चा लाल के मोबाइल की काल डिटेल को खंगालने का काम रही है।
एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के मुताबिक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को कमरे से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और कुछ टीमे भी बनाकर टीम हरदोई के लिए रवाना भी कर दी गयी है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ।