×

UPPSC: प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, मची भगदड़, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

UPPSC: आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 11 Nov 2024 2:01 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 2:07 PM IST)
UPPSC
X

UPPSC

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने का प्रतियोगी छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी को अब छात्र सड़क पर उतर आए हैं और आंदोलन शुरू कर दिया है। वहीं छात्रों के आंदोलन से जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन में खलबली मच गई है। आयोग की ओर बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई और इसी दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में पहुंची थीं। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए। मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं।

चारों तरफ चेकिंग जारी

पुलिस आयोग की तरफ जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखे हुए है। वहां बैरिकेटिंग लगा कर चेकिंग की जा रही है। करीब दस हजार से अधिक छात्रा इस परीक्षा को दो दिन में कराने का विरोध कर रहे हैं। इसी भारी संख्या में महिला प्रतियोगी भी शामिल हैं।

आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे कोचिंग संचालक

वहीं महाकुंभ को लेकर पुलिस लाइंस स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस अधिकारियों की कोचिंग संचालकों व एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बैठक हुई। इसमें प्रतियोगी छात्रों की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को लेकर संचालकों ने कहा कि कोचिंग संस्थान सोमवार को भी संचालित होंगे। वह किसी भी छात्र आंदोलन का समर्थन नहीं करते हैं। महाकुंभ के दौरान भीड़ की होल्डिंग के लिए कोचिंग संस्थानों के कैंपस का इस्तेमाल करना, भीड़ नियंत्रण में कोचिंग संस्थानों के कर्मचारियों व छात्रों की उपयोगिता आदि बिंदुओं पर मंथन किया गया।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story