TRENDING TAGS :
सहारनपुर में कुछ इस तरह से हो रही कांवड़ यात्रियों की निगरानी
कांवड़ यात्रा को संपन्न होने में अब केवल दो ही दिन बचे हैं। जैसा कि सुरक्षा एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आतंकी घटना होने की संभावना जताई थी।
सहारनपुर : कांवड़ यात्रा को संपन्न होने में अब केवल दो ही दिन बचे हैं। जैसा कि सुरक्षा एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आतंकी घटना होने की संभावना जताई थी।
उसके मद्देनजर अंतिम दो दिनों में उमड़ने वाली भीड़ पर निगरानी करने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हैलीकाप्टर से कांवड़ यात्रियों की निगरानी की जा रही है। सहारनपर से अब तक 15 लाख कांवड़ियां गुजर चुका है और अंतिम दो दिनों में यह संख्या 25 लाख होने की संभावना है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...
भक्ति के साथ देशभक्ति का जज्बा
शिवभक्त कांवड़ियों का सैलाब देखते ही बनता है। शिव की भक्ति के साथ साथ देशभक्ति का जज्बा भी साफ देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कांवड़ियों द्वारा फुर्सरत के क्षणों में भांग भी जमकर रगड़ी जा रही है। सहारनपुर जनपद की विभिन्न सड़कों से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के कांवडिएं गुजरते हैं।
गतिविधियों पर नजर
जिलाधिकारी पीके पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार बुधवार की सुबह से ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों की निगरानी कर रहे हैं। इन अधिकारियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य फोटोज...