×

अपने ही जवान पर दबाव डाल रही पुलिस, वापस लो अपहरण का मुकदमा

कांधला थाना इलाके के गढी श्याम गांव से दबंगों ने एमए की एक छात्रा का अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद रिपोर्ट लिखाई। अगवा लड़की का भाई इसी थाने में तैनात है। अब दबंग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लो वरना दूसरी बेटी को भी उठा ले जाएंगे और सबको जान से मार देंगे।

zafar
Published on: 30 Aug 2016 7:09 PM IST
अपने ही जवान पर दबाव डाल रही पुलिस, वापस लो अपहरण का मुकदमा
X

शामली: जिस थाने में अगवा लड़की का भाई तैनात है, उसी थाने की पुलिस दबाव डाल रही है कि अपरणकर्ताओं की बात मान लो वरना उसे अंदर कर दिया जाएगा। थाने में तैनात होमगार्ड के जवान की बहन का तीन दबंगों ने अपहरण कर लिया। रिपोर्ट लिखी गई। दबंग अब रिपोर्ट वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, और थाना अपने ही जवान से समझौता कर लेने का दबाव डाल रहा है।

दबंगों और पुलिस की धमकी

-कांधला थाना इलाके के गढी श्याम गांव से दबंगों ने एमए की एक छात्रा का अपहरण कर लिया।

-पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद रिपोर्ट लिखाई। अगवा लड़की का भाई इसी थाने में तैनात है।

-अब दबंग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लो वरना दूसरी बेटी को भी उठा ले जाएंगे और सबको जान से मार देंगे।

-अपह्रत के भाई ने जब अपने ही थाने के अधिकारियों से शिकायत की, तो पुलिस ने भी दबाब डाला कि दबंगों से समझौता कर लो, वरना तुम्हें अंदर कर देंगे और नौकरी भी चली जाएगी।

पुलिस पर आरोप

-पीड़ित परिवार को आशंका है कि बदमाशों ने या तो अपह्रत को बेच दिया है, या मार दिया है।

-परिवार ने पुलिस पर दबंगों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।

-हालांकि, सी.ओ.कैराना भूषण वर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

आगे स्लाइड में देखिए अन्य तस्वीरें...

kidnap girl-police pressure-withdraw fir

kidnap girl-police pressure-withdraw fir



zafar

zafar

Next Story