TRENDING TAGS :
जेल में छापेमारी, कैदियों के पास मिले 22 मोबाइल-आधा किलो चरस
मुजफ्फरनगरः जिला जेल में रविवार को छापेमारी के दौरान हंगामा मच गया। डीएम और एसएसपी ने जेल के अंदर से 21 मोबाइल फोन और भारी मात्रा में चरस बरामद किया है। वहीं घंटों चले इस अभियान में कैदियों से मिलने वालों की लाइन लगी रही। मिलने आए लोगों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
-थाना मंसूरपुर क्षेत्र में 9 मार्च को फिरोती ना देने पर सर्राफा व्यापारी के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।
-जेल में बंद अपराधी ने ही सर्राफा व्यापारी से फोन पर फिरोती की रकम मांगी थी।
-इसके चलते रविवार को जिला जेल में छापेमारी का अभियान चलाया गया।
डीएम निखिल चन्द्र शुक्ला ने बताया...
-जेल से ही कुछ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ऐसी शिकायते थीं।
-माैके पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया, जिससे आपत्तिजनक सामान किसका है यह जानकारी हो सके।
-छानबीन चल रही है दाेषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जेलर पर लगाए आरोप
-जेल में बंद अपने पिता से मिलने आई सानिया ने जेलर पर आरोप लगाया।
-उसने कहा कि वह अपने पिता के लिए मछली लाई थी, इस दौरान उससे पैसो की मांग की गई।
-उसने आरोप लगाया कि पैसे देकर पुलिस जेल में सब कुछ उपलब्ध करा देती है।
सानिया
-उसकी मानें तो जेलर ने उसे एक रात अपने पास सोने के लिए कहा था।
-रविवार के दिन सभी मुलाकातियों की निशुल्क मिलाई होती है।
-मगर हर चीज के अलग अलग पैसे लिए जाते है।
अभियान में बरामद सामान
कई घंटों चले इस अभियान में जेल से जिला प्रशासन और पुलिस ने 22 मोबाईल फोन,चार्जर, धूम्रपान के लिए 28 लाइटर, आधा किलो चरस, 4 सिम कार्ड और 2 खाने की चम्मच से बनाए गए धारधार हथियार, एक सरिया के साथ साथ आधा किलो चरस बरामद किया है।